Connect with us

Carrier

Air Hostess Kaise Bane – Selection Process, Eligibility Criteria, Courses and Training Institute

Published

on

air hostess kaise bane

Air Hostess Kaise Bane: अगर आपने कभी भी हवाई जहाज में सफर किया है तो आपने एयर होस्टेस को जरूर देखा होगा, जो रोजाना हवाई जहाज में एक देश से दूसरे देश सफर करती है। इसके अलावा वे बहुत सारे नए लोगों से मिलती हैं और विभिन्न संस्कृतियों को देखती भी हैं। ऐसे में आपके मन में भी यह सवाल जरूर आया होगा कि Air Hostess Kaise Bane?

एयर होस्टेस बनने के लिए आपकी शैक्षणिक योग्यता कम से कम 12वीं पास होनी चाहिए। इसके अलावा आपको हिंदी और अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। इसके बाद आप सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री कोर्स करके एक एयर होस्टेस बन सकती है। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि एयर होस्टेस की सैलरी एक पायलट से कम नहीं होती है।

तो चलिए अब मैं आपको बताता हूँ कि एयर होस्टेस क्या होती है, और कैसे बने। इसके अलावा मैं आपको भारत के Top 10 Air Hostess Training Institute के बारे में बताऊंगा।

एयर होस्टेस कौन होती है

एयर होस्टेस को “फ्लाइट अटेंडेंट” के नाम से भी जाना जाता है, जो कि एयरलाइन के केबिन क्रू की एक सदस्य होती है। आपने अभी Crew मूवी देखी होगी जिसमें करीना कपूर, तब्बू और कृति सैनन ने एयर होस्टेस का रोल किया था। एक एयर होस्टेस उड़ान के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और आराम का ध्यान रखती है।

एक एयर होस्टेस का मुख्य कार्य उड़ान के समय यात्रियों को सुरक्षा संबंधित निर्देश देना, खाने-पीने की चीजें देना, असुविधाओं को दूर करना और आपातकालीन स्थिति में यात्रियों की मदद करना होता है। एयर होस्टेस की नौकरी में रोमांच के साथ बहुत सारे अलग-अलग तरह के लोगों से मिलने का मौका भी मिलता है। इसके अलावा उनकी सैलरी लाखों में होती है।

चलिए अब मैं आपको बतता हूँ कि एयर होस्टेस का क्या काम होता है और एयर होस्टेस कैसे बने।

Air Hostess का क्या काम होता है

अगर आपने एयरोप्लान में सफर किया है तो आपको जरूर पता होगा कि एयर होस्टेस का क्या काम होता है। लेकिन जिन लोगों को नहीं पता है, वे इस आर्टिकल को आगे पढ़ें।

  • एयर होस्टेस का पहला काम यात्रियों का स्वागत करना, और उन्हें उड़ने से पहले कुछ जरूरी निर्देश देना होता है।
  • एयर होस्टेस यात्रियों को सामान रखने और यात्रियों को सीट पर बैठने में भी मदद करती है।
  • कई बार उन्हें यात्रा के समय होने वाली परेशानियों को हल करना पड़ता है, जिसके लिए उन्हें शांत और होशियार रहना पड़ता है।
  • यात्रा के समय यात्रियों को खाने-पीने की चीज़ें भी देनी पड़ती है, और पूरी देखभाल करनी पड़ती है।
  • एक हेड एयर होस्टेस को उड़ाने से पहले पूरी रिपोर्ट तैयार करनी पड़ती है, जिसके बाद एयरोप्लान उड़ान भरती है।
  • आपातकालीन स्थिति में यात्रियों को संभालने का काम भी एयर होस्टेस का होता है।
  • कई बार जरूरत पड़ने पर यात्रियों को फर्स्ट एड भी देना पड़ता है, जिसके लिए उन्हें प्रॉपर ट्रेनिंग दी जाती है।

एयर होस्टेस बनने के लिए योग्यता शर्तें

एयर होस्टेस बनने के लिए आपकी एजुकेशन क्वालिफिकेशन के साथ-साथ आपकी फिजिकल स्टैंडर्ड पर भी पूरा ध्यान दिया जाता है। इसलिए अगर आप एक Air Hostess बनना चाहती है तो आपको कुछ जरूरी योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा।

  • एयर होस्टेस के लिए आपकी उम्र 17 से 26 वर्ष तक होनी चाहिए, हालांकि अलग-अलग कंपनियों में आयु सीमा अलग-अलग होती हैं।
  • Air Hostess बनने के लिए इंटरमीडिएट पास या एविएशन में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
  • आवेदक की हाइट कम से कम पांच फुट दो इंच (157.5 सेंटीमीटर) होनी चाहिए।
  • अंग्रेजी और हिंदी भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए और साथ ही कम्युनिकेशन स्किल भी अच्छी होनी चाहिए।
  • एयर होस्टेस बनने के लिए कैंडिडेट आवेदन के समय अविवाहित होना चाहिए।
  • कैंडिडेट भारतीय पोसपोर्ट रखने योग्य होनी चाहिए।
  • कैंडिडेट का वजन उसके शरीर के अनुपात में होना चाहिए, और स्वास्थ्य से संबंधित कोई गंभीर बीमारी नहीं होनी चाहिए।
  • इसके अलावा कैंडिडेट की आंखों की रोशनी अच्छी होनी चाहिए जिसके लिए आंखों की पावर कम से कम 6/9 होनी चाहिए।
  • कैंडीडेंट के शरीर पर किसी भी तरह का कोई टैटू या पियर्सिंग नहीं होनी चाहिए।
  • एयर होस्टेस को लंबी शिफ्ट में काम करने के लिए फिजिकली व मेंटली फिट होना चाहिए।

Air Hostess Kaise Bane

अगर आप एक एयर होस्टेस बनना चाहती है तो इसके लिए इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

  1. सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त केबिन क्रू ट्रेनिंग संस्थान से एयर होस्टेस कोर्स को पूरा करना होगा।
  2. आपको उन एयरलाइन के बारे में रिसर्च करनी होगी, जिसमें आप एयर होस्टेस का काम करना चाहती है।
  3. इसके बाद आपको एयरलाइन की वेबसाइट के केयर पेज पर एयर होस्टेस वैकेंसी के लिए आवेदन करना होगा।
  4. आपको अपना पासपोर्ट अप डू डेट रखना होगा, जिसकी एक्सपायरी डेट कम से कम 1 साल होनी चाहिए।
  5. कैंडिडेट का पासपोर्ट या वीज़ा किसी भी देश में प्रतिबंधित नहीं होना चाहिए।
  6. अगर आपके पास कस्टमर सर्विस से संबंधित जॉब करने का न्यूनतम 2 साल का अनुभव है तो आपको होस्टेस जॉब में वरियता मिल सकती है।
  7. अधिकतर एयरलाइन्स एयर होस्टेस या क्रू मेंबर को हायर करने से पहले उनका बैकग्राउंड जरूर चैक करती है।

12th Ke Baad Air Hostess Kaise Bane

अगर आपने 12वीं पास कर ली है और अब आप एक एयर होस्टेस बनना चाहती हो तो इसके लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से ट्रेनिंग कोर्स करना होगा। आप 12वीं के बाद एयर होस्टेस बनने के लिए सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, या डिग्री कोर्स कर सकते है। लेकिन एक ध्यान दे कि किसी भी इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेने से पहले वहां का प्लेसमेंट रिकॉर्ड और ट्रेनिंग प्लोग्राम जरूर चेक करें।

air hostess training

एयर होस्टेस बनने के लिए आपको अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखना होगा। इसके अलावा अपनी कम्यूनिकेशन स्किल को अच्छा बनाना होगा। अगर आप किसी कस्टमर सर्विस कंपनी में 2 साल के लिए काम कर सकती है, तो जरूर करें। क्योंकि ऐसी लड़कियों को एयरलाइन्स में सबसे पहले मौका मिलता है।

Air Hostess Jobs के लिए सेलेक्शन प्रक्रिया

एयरलाइन्स में एयर होस्टेस का सेलेक्शन कुछ प्रक्रिया में होता है। हालांकि अलग-अलग एयरलाइन्स में अपना खुद का एक रिक्रुटमेंट डिपार्टमेंट होता है जो एयर होस्टेस को रिक्रुट करता है। चलिए मैं आपको Air Hostess के सेलेक्ट के प्रोसेस के बारे में बताता हूँ।

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपनी Eligibility Criteria को चेक करना होगा, जैसे शैक्षणिक योग्यता,  आयु सीमा, शरीर की लंबाई और वजन, चिकित्सा टेस्ट,  भाषा का कौशल, शारीरिक फीटनेस आदि।

स्टेप 2: अगले स्टेप में आपको किसी भी एक अच्छी एयरलाइन्स कंपनी में अपना आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको एक आवेदन फॉर्म भरना होगा, और फिर अपना एक रिज्यूमें/सीवी भी लगाना होगा। यह फोर्म आप एयरलाइंस की ऑफिशियल वेबसाइट पर भर सकते है।

स्टेप 3: अब आपको Air Hostess Job के लिए एंट्रेस एग्जाम देना होगा। कुछ एयरलाइन्स कंपनियां या प्रशिक्षण संस्थान कैंडिडेट की अंग्रेजी भाषा की योग्यता,  सामान्य ज्ञान, तर्क क्षमता और कुछ बुनियादी गणितीय ज्ञान के आकलन के लिए लिखित में परीक्षा भी करवाती है।

स्टेप 4: Written Examination के बाद एक ग्रुप डिस्कशन होता है जिसमें सेलेक्टेड कैंडिडेट को ग्रुप चर्चा के लिए बुलाया जा सकता है। इसमें कैंडिडेट को एक टोपिक दिया जाता है जिसमें उन्हें टीम के साथ चर्चा करनी पड़ती है।

स्टेप 5: अब रिक्रुटर डिपार्टमेंट सफल कैंडिडेट का पर्सनल इंटरव्यू लेता है जिसमें वह कैंडिडेट के व्यक्तित्व,  आत्मविश्वास, कम्युनिकेशन स्किल, प्रोब्लम सॉल्विंग स्किल और उसके जुनून का मूल्यांकन करती है।

स्टेप 6: इंटरव्यू में सैलेक्ट होने के बाद आपका फिजिकल टेस्ट होता है जिसमें आपके शारीरिक फिटनेस को चैक किया जाता है।

स्टेप 7: अब कंपनी आपके बैकग्राउंड की अच्छे से जांच करती है।

स्टेप 8: इसके बाद आपकी ट्रेनिंग शुरू होगी जिसमें आपको सभी चीजें अच्छे से सीखाई जाएगी। इस प्रशिक्षण की अवधि एयरलाइन और पाठ्यक्रम के आधार पर अलग-अलग हो सकती है, यानि कुछ हफ्तों से लेकर कुछ महीनों तक)।

स्टेप 9: अगर आप किसी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की मदद से जा रहे है तो आपको ट्रेनिंग के बाद अलग-अलग एयरलाइन्स की ट्रेनिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा, जिसमें लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और फिजिकल टेस्ट होगा। अगर आपका उसमें सेलेक्शन होता है तो आप एयर होस्टेस का काम शुरू कर सकती है।

इस तरह से पूरी प्रक्रिया के बाद आपका सेलेक्ट होता है।

एयर होस्टेस बनने के लिए ट्रेनिंग कोर्सेज

एयर होस्टेस बनने के लिए तीन तरह के कोर्सेस होते है जिसकी मदद से आप किसी भी एयरलाइन्स कंपनी में आवेदन कर सकते है।

1. एयर होस्टेस के लिए ट्रेनिंग डिप्लोमा कोर्स

आपको एयर होस्टेस नने के लिए एविशन और हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में डिप्लोमा का कोर्स करना होगा जो 6 से 12 महीनों का होता है। इस कोर्स की फीस 40 से 60 हजार रुपये होती है। भारत में आपको कई एविएशन ट्रेनिंग संस्थान और हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट संस्थान मिल जाएंगे।

कुछ बेस्ट ट्रेनिंग डिप्लोमा कोर्स:

  • Diploma in Air Hostess Training
  • PGDM in Aviation, Hospitality, Travel & Customer Service
  • Diploma in Cabin Crew or Flight Attendant Training
  • PGDM in Airport Ground Services
  • Diploma in Hospitality and Travel Management
  • PGDM in Aviation and Hospitality Services
  • Diploma in Aviation and Hospitality Management

2. एविएशन में डिग्री कोर्स

आप एविएशन में स्नातक की डिग्री भी कर सकते है। इस कोर्स में आप एविएशन ऑपरेशन, प्रबंधन, सुरक्षा निमयों और कस्टमर सर्विस पहलुओं को अच्छे से समझ सकते है। यह स्नातक डिग्री आमतौर पर 3 से 4 साल की होती है, और इसकी फीस 2 से 5 लाख रुपये तक होती है।

कुछ बेस्ट एविएशन डिग्री कोर्स:

  • BBA in Aviation
  • BSc Aviation
  • MBA in Aviation
  • MBA in Aviation Management
  • BBA in Airport Management
  • B.Sc. in Air Hostess Training
  • Bachelor of Travel and Tourism Management
  • Bachelor of Hospitality and Travel Management

3. ट्रेनिंग सर्टिफिकेट कोर्स

आप एयर होस्टेस ट्रेनिंग सर्टिफिकेशन कोर्स भी कर सकते है जो एक अल्पकालिक एयरलाइन कोर्स होता है। इसमें आपको ग्राहक सेवा, सुरक्षा प्रक्रिया और एयर होस्टेस की भूमिका के बारे में बताया जाता है। यह कोर्स कुछ हफ्तों से लेकर कुछ महीनों तक होता है। भारत में कई निजी संस्थान और ट्रेनिंग सेंटर है जो इंच्छुक अटेंडेंट को यह सर्टिफिकेशन कोर्स प्रदान करती है।

कुछ बेस्ट ट्रेनिंग सर्टिफिकेशन कोर्स:

  • Air Hostess Management
  • Airlines Hospitality
  • Air Hostess Training
  • Cabin Crew or Flight Attendant
  • Aviation Management and Hospitality

Top 10 Air Hostess Training Institutes of India

एयर होस्टेस बनने के लिए आपको किसी अच्छी संस्थान से ट्रेनिंग लेनी होगी, क्योंकि सेलेक्शन के समय में ट्रेनिंग काफी ज्यादा काम आती है। तो चलिए मैं आपको भारत की टॉप 10 एयर होस्टेस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के बारे में बताता हूँ।

संस्थान का नामस्थान
जेट एयरवेज ट्रेनिंग अकेडमीमुंबई
फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंगदिल्ली, मुंबई
इंदिरा गांधी एयरोनॉटिकल इंस्टिट्यूटचंडीगढ़
यूनिवर्सल एयरहोस्टेस अकेडमीचेन्नई
विंग्स एयर होस्टेस और हॉस्पिटैलिटी ट्रेनिंगगुजरात
सिविल एविएशन ट्रेनिंग सेंटरदिल्ली
बॉम्बे फ्लाइंग क्लब कॉलेज ऑफ एविएशनमुंबई
एवलॉन अकेडमीदेहरादून
एयर होस्टेस अकेडमीबैंगलोर
इंडिगो ट्रेनिंग सेंटर (ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग)गुडगाँव

एयर होस्टेस जॉब के लिए टॉप रिक्रुटर्स

अगर आप एक एयर होस्टेस बनना चाहती है तो इसके लिए आपको कोई भी एक बेस्ट रिक्रुटर कंपनी को सेलेक्ट करना चाहिए जिसमें आप जाना चाहती है, ताकि आप उस एयरलाइन की अच्छे से रिसर्च कर सकें और अपनी तैयारी कर सकें।

यहां पर मैंने कुछ टॉप रिक्रुटर्स के बारे में बताया है जिसमें आप एयर होस्टेस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है।

  • IndiGo
  • SpiceJet
  • Air India
  • Lufthansa
  • GoAir
  • Virgin Atlantic
  • Cathay Pacific
  • Qatar Airways
  • Air Asia
  • Vistara
  • British Airways
  • Emirates Airlines

एयर होस्टेस की सैलरी

एक एयर होस्टेस की सैलरी किसी पायलट से कम नहीं होती है, मतलब एयर होस्टेस को दो से ढाई लाख रुपये तक की सैलरी मिल सकती है। हालांकि शुरूआत में एयर होस्टेस को 45 से 50 हजार रुपये की सैलरी मिलती है। और फिर अनुभव बढ़ने के साथ-साथ उनकी सैलरी भी बढ़ती जाती है। इसके अलावा कुछ कंपनियां एयर होस्टेस को इंसेंटिव व बोनस भी देती है।

एयर होस्टेस बनने के फायदे

उम्मीद है कि आप अब तक समझ आ चुका होगा कि एयर होस्टेस कैसे बने। चलिए मैं आपको एयर होस्टेस बनने के फायदे बताता हूँ।

  • आप एयर होस्टेस बनकर दुनिया में बहुत सारी जगहों पर घुम सकती है।
  • आप अलग-अलग देशों की संस्कृति, खान-पान और लोगों से मिल सकती है।
  • कुछ एयरलाइनंस अपने कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को फ्री या अत्यधिक कम कीमत पर हवाई टिकट देती है।
  • एयर होस्टेस की जॉब में आपको अलग-अलग देशों के विभिन्न शहरों में रुकने का मौका मिलता है।
  • इसमें लाखों रुपये की सैलरी मिलती है, जो अनुभवी और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस में काम करती है।
  • एयर होस्टेस को मजेदार खाने के साथ-साथ अन्य खर्चों के लिए भत्ते भी मिलते है।
  • कई एयरलाइंस स्वास्थ्य बीमा, रिटायरमेंट योजनाएं और अन्य लाभ भी देती है।
  • यह 9-5 की बोरिंग नौकरी नहीं है, बल्कि इसमें आप हर उड़ान में नया अनुभव ले सकती है।

FAQs – Air Hostess Kaise Bane

Q1. एयर होस्टेस की जॉब कितने साल की होती है?

उत्तर: एयर होस्टेस की कोई फिक्स ड्यूरेशन नहीं होती है। कई एयर होस्टेस 8-10 साल तक ये जॉब करती है और कुछ एयर होस्टेस 15 साल या इससे भी ज्यादा साल काम करती है। इसके बाद उन्हें ग्राउंट स्टाफ, ट्रेनर, या सीनियर रोल में शिफ्ट कर दिया जाता है।

Q2. एयर होस्टेस की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

उत्तर: एक फ्रेशर एयर होस्टेस की सैलरी 45 से 50 हजार होती है और फिर एक्सपीरियंस के साथ यह सैलरी 2 से  2.5 लाख रुपये हो जाती है।

Q3. एयर होस्टेस बनने में कितना खर्च आता है?

उत्तर: अलग-अलग इंस्टिट्यूट में अलग-अलग फीस होती है। प्राइवेट इंस्टिट्यूट में ट्रैनिंग करने पर 1 से 2.5 लाख रुपये तक फीस होती है। और कुछ एयरलाइन्स खुद ट्रेनिंग देती है जिसमें सिलेक्शन होने पर फीस कम होती है। वैसे आप सरकारी इंस्टिट्यूट में भी ट्रेनिंग ले सकते है।

Q4. क्या छोटी लड़कियां एयर होस्टेस बन सकती हैं?

उत्तर: एयर होस्टेस के लिए उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और हाइट 155 सेंटीमीटर होनी चाहिए। इससे कम होने पर आप एयर होस्टेस नहीं बन सकती है।

Q5. एयर होस्टेस के लिए कौन सी परीक्षा है?

उत्तर: एयर होस्टेस बनने के लिए आप डिग्री, सर्टिफिकेट कोर्स या डिप्लोमा कर सकते है। इसके बाद एयरलाइन्स  Written Examination, Interview और Group Discussion जैसे एग्जाम करवा सकती है।

Conclusion – Air Hostess Kaise Bane

एयर होस्टेस बनने के लिए आपको अपनी फिटनेस और कम्यूनिकेशन स्किल पर ध्यान देना होगा। इसके अलावा कुछ जरूरी Eligibility Criteria पर ध्यान देना होगा। आप 12वीं के बाद डिप्लोमा, डिग्री या सर्टिफिकेट कोर्स करके एयरलाइंस में जॉब कर सकते है। इस आर्टिकल में, मैंने एयर होस्टेस बनने के पूरी जानकारी दी है।

उम्मीद है कि इस आर्टिकल से आपको सभी जरूरी जानकारी मिली होगी। कृपया इसे अपने दोस्तों या सहेलियों के साथ शेयर करें जो जानना चाहती है कि एयर होस्टेस कैसे बने।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *