Connect with us

Loan

PNB Digi Gold Loan क्या है और कैसे ले | जानिए ब्याद दर, योग्यता शर्तें, आवेदन का तरीका

Published

on


PNB Digi Gold Loan
: क्या आपके पास गोल्ड है और आपको पैसों की जरूरत है तो आप पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से गोल्ड लोन ले सकते है। यह बैंक आपको डिजीटल गोल्ड लोन की सुविधा भी देता है। इस योजना के तहत आप 50 लाख रुपये तक का लोन ले सकते है। इससे आप अपनी बड़ी से बड़ी आर्थिक समस्या को आसानी से हल कर सकते है।

अगर आपके पास सोना है तो आप उससे आसानी से गोल्ड लोन ले सकते है। आजकल बहुत सारे लोग पीएनबी डिजिटल गोल्ड लोन की सलाह दे रहे हैं, इसलिए अगर आप  PNG Digi Gold Loan के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। मैं आपको बताऊंगा कि PNB Digital Gold Loan क्या है, इसकी योग्यता शर्तें क्या हैं,  इसकी ब्याज दरें क्या है और इसके लिए आवेदन कैसे करें।

PNB Digi Gold Loan क्या है

PNB Digi Gold Loan, यह एक ऐसा गोल्ड लोन है जिसकी मदद से आप अपने सोने (Gold) को गिरवी रखकर लोन ले सकते है। लेकिन मजेदार बात यह है कि आप इस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। यह एक बहुत ही आसान लोन है, क्योंकि इसमें आप अपने घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकते है। आपको केवल अपना सोना बैंक में जमा करना होगा, और उस गोल्ड की वैल्यू के आधार पर आपको 75% तक का लोन मिल जाएगा।

pnb digi gold loan

अगर आपको जल्दी से पैसों की जरूरत है तो आप इस योजना की मदद से लोन ले सकते है। ध्यान दे कि इसमें आपका सोना बिकता नहीं हैं, बल्कि जब आप लोन की राशि चुका देंगे तो आपको वापिस सोना मिल जाएगा। आपको केवल ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है, इसके बाद बैंक कर्मचारी आपके गोल्ड का सही मूल्यांकन करने के बाद आपको पैसे दे देंगे।

PNB Digi Gold Loan Details

अगर आप पंजाब नेशनल बैंक से गोल्ड Loan लेने की तैयारी कर रहे है तो आपको निम्नलिखित बातों की जानकारी होनी चाहिए।

ब्याद दरें9.25% प्रति वर्ष
लोन की राशि25,000 रुपये से 25 लाख रुपये
एलटीवी रेश्योंसोने के बाजार मूल्य का 75%
पात्रता (आयु)18 से 70 वर्ष तक
पूनर्भगतान की अवधि12 महीने
आवेदन का तरीकाऑनलाइन या ऑफलाइन
कौलेटरलसोने के आभूषण (18 से 24 कैरेट)
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि का 0.30% + GST
भूगतान के लिए विकल्पओवरड्राफ्ट, बुलेट भुगतान, ईएमआई आधारित

PNB Digi Gold Loan Interest Rates

किसी भी बैंक से लोन लेने से पहले हमें ब्याज दर के बारे में जरूरत पता करना चाहिए। अगर मैं PNB Digital Gold Loan Interest Rate की बात करूं तो यह ब्याद दर 9.25% प्रति वर्ष हो सकती है। इसमें ब्याज दरें डिमांड लोन/ओवरड्राफ्ट लोन के आधार पर होती है।

ध्यान दे कि गोल्ड लोन की ब्याज दर अन्य कारकों पर भी निर्भर करती है, जिनके बारे में आप बैंक से पता कर सकते हैं।

PNB Digi Gold Loan Eligibility

अगर आपकी उम्र 18 से 70 वर्ष तक है तो आप PNB Digi Gold Loan के लिए आवेदन कर सकते है। लेकिन ध्यान दे कि आपके पास 18 से 24 कैरेट के सोने वाले आभूषण होने चाहिए। इसके अलावा आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए। आप गोल्ड लोन अपनी व्यक्तिगत जरूरत, व्यवसाय, शादी, एजुकेशन आदि के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

PNB Gold Loan Apply Online

अगर आपको पंजाब डिजिटल गोल्ड लोन चाहिए तो इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

  1. आपको सबसे पहले PNB Bank की ऑफिशियल वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाना है।
  2. इसके बाद अगर आप एक मौजूदा यूजर है तो लॉगिन करें अन्यथा अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  3. अब आपको Digi Gold Loan के सेक्शन में जाना है।
  4. यहां पर आपको अपने गोल्ड का मूल्य और लोन की राशि डालनी है।
  5. इसके बाद आपको अपनी पात्रता (Eligibility) को चेक करना है।
  6. अब आपको कुछ जानकारी देनी है, जैसे नाम, पता और सोने से जुड़ी जानकारी।
  7. इसके बाद आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट देने हैं जैसे कि पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, और सोने की जानकारी आदि।
  8. अंत में आपको अपना आवेदन सबमिट करना है, जिसके बाद पीएनबी की टीम उन्हें वैरिफाई करेगी।
  9. यह प्रक्रिया कुछ ही घंटों में पूरी हो जाएगी, और आपको तुरंत गोल्ड लोन मिल जाएगा।

PNB Digi Gold Loan की विशेषताएँ

PNB Digital Gold Loan की निम्नलिखित विशेषताएं हैं:

  • इस गोल्ड लोन योजना के तहत आप तुरंत ऑनलाइन लोन ले सकते है।
  • इससे आप 25,000 से 25 लाख रुपये तक का लोन आसानी से ले सकते है।
  • इसकी प्रोसेसिंग शूल्क हो सकता है, लोन राशि का 0.30% या ₹500 जो भी अधिक हो।
  • इसमें किसी भी प्रकार का डॉक्यूमेंटेशन शुल्क नहीं है।
  • इसमें आपको ओवरड्राफ्ट, बुलेट भुगतान, ईएमआई आधारित पुनर्भुगतान की सुविधा मिलती है।
  • यह गोल्ड लोन आप अपने व्यक्तिगत आवश्यकताओं और गैर-कृषि उद्देश्यों, जैसे शिक्षा, विवाह, चिकित्सा और अन्य खर्चों के लिए प्राप्त कर सकते है।

FAQs – PNB Digi Gold Loan

Q1. क्या घर बैठे गोल्ड लोन ले सकते है?

उत्तर: हां, आप अपने घर बैठे गोल्ड लोन ले सकते है,  जिसके लिए आप PNB Digi Gold Loan योजना में आवेदन कर सकते है। इसमें आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, और फिर कुछ बैंक कर्मचारी आपकी जानकारी को वैरिफाई करने के बाद आपको गोल्ड लोन दे देंगे।

Q2. पंजाब नेशनल बैंक से कितना गोल्ड लोन मिल सकता है?

उत्तर: पंजाब नेशनल बैंक में आप 25,000 से 25 लाख रुपये तक का गोल्ड लोन ले सकते है। लेकिन ध्यान दे कि इसमें Demand loan के Bullet repayment पर 30% मार्जिन, और EMI Based repayment पर 25% मार्जिन मिलेगी। इसके अलावा Overdraft में आपको 25% मार्जिन मिलेगी।

Q3. PNB से डिजिटल लोन कैसे लें?

उत्तर: इसके लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और “Product” में “Gold loan” को सेकेल्ट करना है। इसके बाद आपको Apply Now के बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना है। और फिर आपको आवेदन की प्रक्रिया को फॉलो करके फॉर्म सबमिट करना है। इसके बाद आप एक निश्चित समय पर गोल्ड को निजदिकी शाखा में करवाकर लोन ले सकते है।

Conclusion: PNB Digital Gold Loan

गोल्ड लोन के लिए पंजाब नेशनल बैंक (PNB) एक बहुत अच्छा विकल्प है। बहुत सारे लोग इससे गोल्ड लोन ले रहे हैं क्योंकि यहां पर आपको कम ब्याज दर तुरंत लोन मिल जाता है। PNB Digi Gold Loan योजना के तहत आप घर बैठे आवेदन कर सकते है। उम्मीद है कि इस आर्टिकल से आपको सभी जरूरी जानकारी मिल गयी होगी।