Connect with us

Business

Evergreen Business Ideas: 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है? इन बिजनेस को शुरू करके लाखों कमाए

Published

on

Evergreen Business Ideas

Evergreen Business Ideas: हर किसी की चाह होती है कि उसका एक बिजनेस हो और उससे वह पूरे साल कमाई करें। लेकिन वास्तविकता में कुछ बिजनेसमेन ही पूरे साल कमाई कर पाते है। इसका मुख्य कारण गलत बिजनेस का चुनाव करना है। अगर कोई बिजनेस शुरू करके पूरे साल कमाई करना चाहता है, तो उसके लिए जरुरी है कि वह 12 महीने चलने वाला बिजनेस (Evergreen Business Ideas) शुरू करें।

अगर आप भी कोई बिजनेस शुरू करके पूरे साल कमाई करना चाहते है, तो आज आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है। आज मैं आपको इस लेख 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडियाज के बारे में बताने वाला हूं। इसलिए यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। अत: इस लेख को पूरा जरुर पढ़े।

12 महीने चलने वाला बिजनेस क्या है (Evergreen Business Ideas)

12 महीने चलने वाला बिजनेस की श्रेणी में ऐसे बिजनेस आते है जिनसे आप पूरे साल कमाई कर सकते है। मार्केट में इनकी डिमांड कभी भी कम नहीं होती है। इन पर महंगाई या किसी अन्य चीज से कोई फर्क नहीं पड़ता है। साथ ही अगर आपको सदाबहार के साथ साथ कम लागत वाले बिजनेस आइडियाज मिल जाते है तो ये सोने पे सुहागा बन जाता है।

उदाहरण के लिए टिफिन सर्विस का बिजनेस सदाबहार बिजनेस है। यानी कि सर्दी, गर्मी और बारिश, किसी भी मौसम में टिफिन सर्विस की डिमांड कम नहीं होती है।

12 महीने चलने वाला बिजनेस कैसे शुरू करें

आप निम्न प्रकार से अपना बिजनेस शुरू कर सकते है:

  • सबसे पहले यह तय करें कि आप कौन सा बिजनेस करेंगे। और हां, आप वही बिजनेस शुरू करें जिसके बारे में आपको जानकारी हो।
  • बाजार का विश्लेषण करें और बिजनेस के प्रतिस्पर्धियों के बारे में जानकारी प्राप्त करें। खुद को अन्य से अलग बनाने का प्रयास करें।
  • अपने बिजनेस के लिए एक बिजनेस प्लान तैयार करें। बिजनेस प्लान बिजनेस को शुरू करने के साथ साथ फंडिग और ग्रोथ के लिए काफी महत्वपूर्ण होता हैं।
  • बिजनेस के लिए जरुरी निवेश की व्यवस्था करें। आपके पास कम से कम इतना फंड होना चाहिए जिससे बिजनेस में घाटा होने पर भी आप बिजनेस को छ: से एक साल तक चला पाएं।
  • अपने बिजनेस के लिए आकर्षक नाम सोचे।
  • अपना बिजनेस शुरु करने के लिए सही स्थान का चुनाव करें।
  • बिजनेस के लिए जरुरी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करें। जैसे कि लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन इत्यादि।

12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है

वैसे 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडियाज बहुत सारे मौजुद है। आज हम इन सभी बिजनेस आइडियाज के बारे में जानने वाले है, लेकिन इनमें से केवल उसी बिजनेस को शुरू करें जिसके बारे में आपको जानकारी हो। अगर आप बिना जानकारी के कोई बिजनेस शुरू करते है, तो आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। इन में से कुछ बिजनेस ऐसे भी है जो घर बेठे यानी Work From Home के तहत कर सकते है।

12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडियालागतकमाई
किराना स्टोर5 से 15 लाख रुपये50 हजार से 1 लाख रुपये
कैफ का बिजनेस5 से 10 लाख रुपये5 से 6 लाख रुपये
रेस्टोरेंट का बिजनेस7 से 12 लाख रुपये1 लाख रुपये से अधिक
हेयर सेलून1 लाख रुपये30 से 50 हजार रुपये
टेंट हाउस का बिजनेस4 लाख रुपये1.5 लाख रुपये
कैटरिंग का बिजनेस10 से 20 हजार रुपये10 से 15 हजार रुपये
दुध से बने उत्पादों का बिजनेस4-5 लाख रुपये1.5 लाख रुपये
सब्जी बेचने का बिजनेस10 से 15 हजार रुपये20 से 30 हजार रुपये
आटा चक्की का बिजनेस6 से 11 लाख रुपये70 से 90 हजार रुपये
ब्यूटी पार्लर की दुकान3 से 5 लाख रुपये2 से 3 लाख रुपये
मिनरल वाटर का बिजनेस5 से 10 लाख रुपये1 लाख रुपये
पैसेंजर बस का बिजनेस20 से 25 लाख रुपये1.5 से 2 लाख रुपये
कबाड़ी का बिजनेस5 लाख रुपये2 से 3 लाख रुपये
टिफिन सर्विस का बिजनेस50 हजार से 1 लाख रुपये40 से 50 हजार रुपये
गाड़ी रिपेयरिंग का बिजनेस4 से 5 लाख रुपये1.5 से 3 लाख रुपये
टेंट हाउस का बिजनेस1 से 1.5 लाख रुपये25 से 30 हजार रुपये
मिनरल वाटर का बिजनेस50 हजार से 1 लाख रुपये50 हजार से 1 लाख रुपये
ब्लोगिंग5 से 10 हजार रुपये10 से 70 हजार रुपये
यूट्यूब चैनलफ्री में10 हजार से 5 लाख रुपये से अधिक
एफ्लिएट मार्केटिंगफ्री में30 से 40 हजार रुपये
रिसेलिंग का बिजनेसफ्री में10 से 15 हजार रुपये
फ्रीलांसिंगफ्री में10 से 50 हजार रुपये
ई-कॉमर्स बिजनेस60 हजार से 10 लाख रुपयेअसीमित

1. किराना स्टोर

लगभग सभी शहर, गांव, मोहल्ले और गली में किराना की दुकान होती ही हैं। किराना स्टोर एक ऐसी दुकान होती है जहां पर रोजमर्रा की सभी जरुरी सामान को बेचा जाता है। जैसे कि कॉलगेट, ब्रश, दूध, शक्कर, चायपत्ती, चावल, तेल, घी, मसाले इत्यादि।

Evergreen Business Ideas

चुंकि किराना का सामान की जरुरत सभी लोगो को होती है। इस कारण किराना की दुकान की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में आप किराना की दुकान शुरू कर सकते है। किराना की दुकान शुरू करके आप 10% से 30% तक कमीशन प्राप्त कर सकते है।

लागत – बड़े स्तर पर किराना स्टोर शुरू करने के लिए आपको 5 लाख से 15 लाख रुपये की आवश्यकता होती है। वहीं छोटे स्तर पर किराना की दुकान शुरू करने के लिए सिर्फ 20 हजार से 30 हजार रुपये के निवेश की जरुरत पड़ती है।

कमाई – किराना स्टोर शुरू करके आप 10% से 30% तक मुनाफा कमा सकते है। अगर आप 1 लाख रुपये का सामान खरीदते है, तो आप महीने में 10-15 हजार रुपये तक कमा सकते है। इसके अलावा बड़े किराना स्टोर  से आप 50 हजार से लाखों रुपये तक कमा सकते है।

2. कैफे का बिजनेस

आजकल कैफे काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है। खासकर युवा लड़के-लड़कियां कैफे जाना काफी ज्यादा पसंद करते है। ऐसे में आप कैफे शुरू कर सकते है। यह 12 महीने चलने वाला बिजनेस है। इसकी डिमांड कभी कम नहीं होगी। हालांकि इसके लिए आपको अच्छे खासे निवेश की जरुरत होती है।

Evergreen Business Ideas

लागत – एक नया कैफे शुरू करने के लिए 5 से 10 लाख रुपये तक की आवश्यकता होती है। आप चाहे तो इससे अधिक भी निवेश कर सकते है।

कमाई – आप कैफे शुरु करके औसतन 5 से 6 लाख रुपये हर महीने कमा सकते है।

3. रेस्टोरेंट का बिजनेस

भारत में काफी सारे लोग रेस्टोरेंट में खाना खाना पसंद करते है। इसके अलावा काफी सारे लोग बर्थडे पार्टी, एनिवर्सरी या कोई अन्य फंक्शन सेलिब्रेट करने के लिए भी रेस्टोरेंट में जाते है। ऐसे में रेस्टोरेंट शुरू करना, आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

रेस्टोरेंट शुरू करने के लिए आपको एक बड़ी जगह, खाना बनाने वाला शैफ, वेटर, टेबल-कुर्सियां इत्यादि चीजों की जरुरत होती है। ध्यान रखे कि रेस्टोरेंट शुरू करने के लिए आपको कुछ लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन की भी आवश्यकता होती है।

लागत – रेस्टोरेंट शुरू करने के लिए आपको 7 से 12 लाख रुपये की आवश्यकता होती है।

कमाई – रेस्टोरेंट शुरू करके आप हर महीने 1 लाख रुपये या उससे अधिक भी कमा सकते है।

4. हेयर सेलून

अगर आपको बाल काटना आता है, तो आप हेयर सेलुन का बिजनेस शुरू कर सकते है। पूरे साल चलने वाला बिजनेस की तलाश करने वालो के लिए यह काफी अच्छा आइडिया हैं। हेयर सैलून शुरु करके आप हर महीने काफी अच्छी कमाई कर सकते है।

Evergreen Business Ideas

हैयर सैलून शुरू करने के लिए आपको अच्छी लोकेशन,  इंटिरियर डिजाइन, आवश्यक मशीने और प्रोडक्ट्स और कर्मचारियों की जरुरत होती हैं। इसके अलावा आपको बिजनेस प्रमोशन के लिए मार्केटिंग टेक्निक्स की भी जरुरत पड़ती हैं।

लागत – हेयर सैलून का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको शैड बनाने, इंटीरियर डिजाइन, स्टाफ, आवश्यक मशीने और प्रोडक्ट के लिए पैसे खर्च करने पड़ते है। इसमें लगभग 1 लाख रुपये तक खर्च हो जाता है।

कमाई – हेयर सेलून का बिजनेस शुरू करके आप हर महीने आसानी 30 से 50 हजार रुपये आसानी से  कमा सकते है।

5. मेडिकल की शॉप

बीमारी किसी को बताकर नहीं आती है। कोई भी और कभी भी बीमार पड़ सकता है। जब लोगो को छोटी मोटी बीमारी या सर्दी-जुखाम होता है, तो वह तुरंत मेडिकल शॉप की तरफ दौड़ते है। मेडिकल शॉप एक सदाबहार बिजनेस है, क्योंकि इस पर महंगाई या किसी अन्य चीज से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

ऐसे में अगर आपके पास डी फार्मा, बी फार्मा या एम फार्मा डिग्री है, तो आप मेडिकल शॉप शुरु कर सकते है। ध्यान रखे  कि मेडिकल स्टोर शुरु करने के लिए आपको कई सारे लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेश की जरुरत पड़ती हैं। इसके अलावा आपको कई सारे नियमों और शर्तों का भी पालन करना पड़ता हैं।

लागत – मेडिकल स्टोर शुरु करने के लिए लगभग 4 लाख रुपये की जरुरत पड़ती है।

कमाई – मेडिकल स्टोर शुरु करके आप हर महीने 1.5 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते है।

6. कैटरिंग का बिजनेस

अगर आपको अलग अलग प्रकार का खाना बनाने का शौक है, तो आप कैटरिंग का बिजनेस शुरू कर सकते है। यह एक प्रोफिटेबल बिजनेस आइडिया है। कैटरिंग बिजनेस के तहत विभिन्न स्थानों और फंक्शनों जैसे कि होटल, हॉस्पिटल,  ऑफिस, शादी, बर्थडे पार्टी, एनिवर्सरी इत्यादि में खाना बनाने की सर्विस दी जाती हैं।

लागत – अगर आपके पास ज्यादा निवेश नहीं है, तो आप मात्र 10 से 20 हजार रुपये निवेश शुरू करके कैटरिंग का बिजनेस शुरू कर सकते है।

कमाई –  कैटरिंग का बिजनेस शुरू करके आप हर महीने 10 से 15 हजार रुपये तक आराम से कमा सकते है।

7. दुध से बने उत्पादों का बिजनेस

दूध व दूध से बने उत्पाद का इस्तेमाल लगभग सभी घरों में किया जाता है। ऐसे में अगर आप 12 महीने चलने वाला बिजनेस की तलाश कर रहे है, तो आप दूध व दूध से बने उत्पाद को बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते है।

इसके लिए आपको कम से कम 10 अच्छी नस्ल की गाये,  उनके रहने के लिए गौ शाला, चारा और पानी, दो या तीन देखभाल करने वालो की जरुरत पड़ती हैं। इसके लिए आपको अच्छे खासे पैसे खर्च करने पड़ते है।

लागत – अगर आप इस बिजनेस को मध्यम स्तर से शुरू करना चाहते है, तो उसके लिए आपको 4 से 5 लाख रुपये की जरुरत पड़ती है।

कमाई – आप दुध तथा दुध से बने उत्पादों को बेचने का बिजनेस शुरु करके हर महीने 1.5 लाख रुपये तक कमा सकते है।

8. सब्जी बेचने का बिजनेस

सब्जियों का इस्तेमाल दैनिक रुप से सभी घरों में किया जाता है। ऐसे में अगर आप कम लागत में पूरे साल चलने वाला बिजनेस की तलाश कर रहे है, तो आप सब्जी बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको ना ही ज्यादा मेहनत की जरुरत पड़ती है और ना ही ज्यादा निवेश की जरुरत पड़ती है। अगर आप खेती करते है, तो यह बिजनेस आपके लिए काफी फायदेमंद है।

लागत – आप मात्र 10 से 15 हजार रुपये या उससे कम निवेश से भी सब्जी बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते है।

कमाई – सब्जी बेचने का बिजनेस शुरू करके आप हर महीने 20 से 30 हजार रुपये तक कमा सकते है। अगर आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करके हर महीने 50 से 70 हजार रुपये भी कमा सकते है।

9. आटा चक्की का बिजनेस

अगर आप घर बैठे बिजनेस शुरू करने की सोच रहे है, तो आटा चक्की का बिजनेस आपके लिए ही है। आप अपने घर में भी आटा चक्की का बिजनेस शुरू कर सकते है। पहले के समय में आटा चक्की की दुकान के सामने ग्राहकों की लंबी लंबी लाइने लगती थी।

उसके बाद बाजार में पैकिंग आटा बिकने लगा। इसके कारण आटा चक्की की डिमांड कम हो चुकी थी। हालांकि अब लोग वापस सेहत के प्रति जागरुक हो चुके है। इस कारण अब वापस आटा चक्की की डिमांड बढ़ी है।

Evergreen Business Ideas

ऐसे में आटा चक्की का बिजनेस शुरु करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। आटा चक्की का बिजनेस शुरु करने के लिए एक खाली जगह, आटा पीसने की मशीन और पीसने के लिए गेहूं की जरुरत होती हैं। इसके अलावा आपको कुछ लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन की भी जरुरत होती हैं।

लागत – अगर जमीन खुद की है, तो आपको आटा चक्की का बिजनेस शुरु करने के लिए मात्र 50 से 60 हजार रुपये की आवश्यकता होती है। अगर आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरु करना चाहते है, तो उसके लिए आपको लगभग 6 से 11 लाख रुपये की जरुरत पड़ेगी।

कमाई – आप छोटे स्तर पर आटा चक्की का बिजनेस शुरु करके हर महीने 10 से 25 हजार रुपये तथा बड़े स्तर आटा चक्की का बिजनेस शुरु करके हर महीने 70 से 90 हजार रुपये तक का मुनाफा कमा सकते है।

10. ब्यूटी पार्लर की दुकान

भारत में ब्यूटी प्रोडक्ट और ब्यूटी पार्लर का बाजार काफी तेजी से बढ़ रहा हैं। गांवो से लेकर शहरों तक ब्यूटी पार्लर शुरु हो रहे है। शादी हो या बर्थडे पार्टी या फिर कोई फंक्शन हो, महिलाएं सुंदर दिखने के लिए ब्यूटी पार्लर जरुर जाती हैं।

ब्यूटी पार्लर एक ऐसा बिजनेस है जो कि देश के सभी हिस्सो में तेजी से ग्रोथ कर रहा है। ऐसे में आप ब्यूटी पार्लर का बिजनेस शुरु कर सकते है। महिलाएं ब्यूटी पार्लर शुरु करके हर महीने लाखों रुपये तक कमा सकती है।

लागत – अगर आप अपने घर में ब्यूटी पार्लर शुरु करने की सोच रहे है, तो उसके लिए आपको 40 से 50 हजार रुपये की आवश्यकता होगी। इसके अलावा बड़े स्तर पर ब्यूटी पार्लर शुरु करने के लिए आपको 3 लाख से 5 लाख रुपये की जरुरत होगी।

कमाई – ब्यूटी पार्लर शुरु करके आप हर महीने 2 से 3 लाख रुपये तक कमा सकते है।

11. जिम सेंटर

कोरोना के बाद काफी सारे लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरुक हुए हैं। यही कारण है कि आज काफी सारे लोगो का जिम के प्रति रुझान बढ़ा है। इसी के साथ मार्केट में जिम की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में जिम सेंटर शुरु करना आपके लिए एक फायदेमंद बिजनेस हो सकता है।

लागत – जिम सेंटर शुरु करने के लिए आपको औसतन 5 से 10 लाख रुपये की जरुरत पड़ती है।

कमाई – जिम सेंटर शुरु करके आप हर महीने 1 लाख रुपये या उससे अधिक पैसे भी कमा सकते है।

12. पैसेंजर बस का बिजनेस

बस यातायात का एक पॉपुलर साधन है। भारत में रोजाना काफी सारे लोग बस में यात्रा करते है। गांवो में तो अधिकांश लोग बस में ही सफर करते हैं। ऐसे में अगर आप 12 महीने चलने वाला बिजनेस की तलाश कर रहे है, तो आप पैसेंजर बस का बिजनेस भी शुरु कर सकते है। इस बिजनेस को शुरु करने के लिए 2 से 3 बस, ड्राइवर और लाइसेंस तथा रजिस्ट्रेशन की जरुरत होती है।

लागत – अगर आप इस बिजनेस को मात्र 1 बस के साथ शुरु करना चाहते है, तो उसके लिए आपको कम से कम 20 से 25 लाख रुपये की जरुरत पड़ती है।

कमाई – आप पैसेंजर बस का बिजनेस शुरु करके रोजाना 7 से 8 हजार रुपये कमा सकते है। इस हिसाब से आप इस बिजनेस से हर महीने 1.5 लाख से 2 लाख रुपये तक कमा सकते है।

13. कबाड़ी का बिजनेस

बाजार में रोजाना काफी सारे नए नए सामान आते रहते हैं। इस कारण काफी सारे लोग घर में रखा हुआ फालतू सामान कबाड़ी वाले को बेचते हैं। कबाड़ी वाला इन फालतू सामानों को बड़ी बड़ी कंपनियों को बेच देता है। कंपनी इन्ही सामानों का उपयोग करके वापस नए सामान बनाती हैं।

आज काफी सारे कबाड़ी वाले इस बिजनेस से लाखों रुपये कमा रहे हैं। ऐसे में आप भी कबाड़ी का बिजनेस शुरु कर सकते है। इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको सिर्फ एक बड़े गोदाम की आवश्यकता होती है। इसके अलावा आपको कुछ कर्मचारियों की जरुरत भी होती है जो घर घर जाकर कबाड़ी का सामान इकट्टा करेंगे।

लागत – कबाड़ी की दुकान, गोदाम, कर्मचारी, ट्रांसपॉर्ट, बिजली इत्यादि खर्चे को मिलाकर लगभग 5 लाख रुपये की आवश्यकता पड़ती है।

कमाई – कबाड़ का बिजनेस शुरु करके आप लाखों – करोड़ो रुपये तक कमा सकते है।

14. टिफिन सर्विस का बिजनेस

चुंकि आज के समय में काफी सारे लोग पढ़ाई या जॉब करने के लिए घर से बाहर रहते है। इस कारण उन्हे घर जैसा स्वादिष्ट खाना नहीं मिल पाता है।  ऐसे में अधिकांश लोग टिफिन सर्विस देने वाले की तलाश करते है जो कि उन्हे घर जैसा खाना बनाकर दे।

इस कारण टिफिन सर्विस की डिमांड भी काफी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में अगर आपको स्वादिष्ट खाना बनाना आता है, तो आप टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरु कर सकते है।

लागत – मध्यम स्तर पर टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरु करने के लिए 20 से 50 हजार रुपये की आवश्यकता होती है। इसके अलावा बड़े स्तर पर टिफिन सर्विस शुरु करने के लिए आपको 50 हजार से 1 लाख रुपये तक की जरुरत पड़ती है।

कमाई – टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरु करके आप हर महीने 40 से 50 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते है।

15. गाड़ी रिपेयरिंग का बिजनेस

आज के समय में भारत में लगभग हर घर में एक वाहन मौजुद है। निश्चित है कि अगर इतनी सारी गाड़ियां चलेगी, तो गाड़ियां खराब भी होगी। अगर गाड़ियां खराब होती है, तो उन्हे सही कराने के लिए गैराज जाना ही पड़ता है। इस कारण गैराज की डिमांड तेजी बढ़ रही है।

ऐसे में आप भी गाड़ी का बिजनेस शुरु करके अच्छी कमाई कर सकते है। बशर्ते आपकी सर्विस अच्छी होनी चाहिए। गाड़ी रिपेयरिंग का बिजनेस शुरु करने के लिए आपको जगह, मैकेनिक, ऑटो पार्ट्स, लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन की जरुरत पड़ती हैं।

लागत – गाड़ी रिपेयरिंग का बिजनेस शुरु करने के लिए आपको 4 से 5 लाख रुपये की आवश्यकता होती है।

कमाई – गाड़ी रिपेयरिंग का बिजनेस शुरु करके आप हर महीने  1.5 से 3 लाख रुपये तक भी कमा सकते है।

FAQs – Evergreen Business Ideas

प्रश्न 1. 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

उत्तर: किराना स्टोर, कैफे, रेस्टोरेंट, हेयर सैलून, मेडिकल स्टोर, कैटरिंग, आटा चक्की, ब्यूटी पार्लर, जिम सेंटर, पैसेंजर बस, कबाड़ी, टिफिन सर्विस, गाड़ी रिपेयरिंग और सब्जी बेचने का बिजनेस इत्यादि 12 महीने चलने वाला बिजनेस हैं।

प्रश्न 2. सबसे तेज चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

उत्तर: कैफे, रेस्टोरेंट, ब्यूटी पार्लर, कबाड़ी, मेडिकल स्टोर, हेयर सैलून, किराना स्टोर इत्यादि सबसे तेज चलने वाला बिजनेस हैं।

प्रश्न 3. सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला बिजनेस कौन सा है?

उत्तर: कैफे, रेस्टोरेंट, हेयर सैलून, मेडिकल शॉप, कैटरिंग, ब्यूटी पार्लर, जिम सेंटर, पैसेंजर बस, कबाड़ी का बिजनेस इत्यादि सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला बिजनेस हैं।

Conclusion – Top 15 Evergreen Business Ideas

तो दोस्तो आज हमने इस लेख में “12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?” के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। वैसे आज मैने आपको बेस्ट 15 पूरे साल चलने वाला बिजनेस आइडियाज (Evergreen Business Ideas) के बारे में जानकारी दी है, लेकिन आपको केवल उसी बिजनेस को शुरु करना है जिसके बारे में आपको कुछ नॉलेज है।

अंत में, आपको मेरा आर्टिकल कैसा लगा? मुझे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताए। अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा, तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताएं।

Work From Home4 weeks ago

Best Work From Home Jobs for Beginners: Earn at Least Rs 20,000 Monthly

Work From Home4 weeks ago

TOP 10 HIGHEST Paying Jobs in India | Best jobs of THE FUTURE 2024

Part time job kaise search kare
Part Time Job2 months ago

पार्ट टाइम जॉब कैसे सर्च करें? जानिए Part Time Job करने का आसान तरीका

Part Time Job2 months ago

महिलाओं को घर बैठे काम कैसे मिलेगा, जानिए 25+ Work From Home Jobs for Women

Evergreen Business Ideas
Business2 months ago

Evergreen Business Ideas: 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है? इन बिजनेस को शुरू करके लाखों कमाए

Work From Home For Housewife
Work From Home2 months ago

Work From Home For Housewife: हाउसवाइफ के लिए घर बैठे पैसे कैसे कमाए

Best Course For Work From Home Jobs
Work From Home2 months ago

Best Course For Work From Home Jobs: वर्क फ्रॉम होम जॉब्स के लिए कौन सा कॉर्स बेस्ट है

work from home
Work From Home2 months ago

वर्क फ्रॉम होम कैसे होता है – जानिए Work From Home से घर बैठे लाखों रुपये कमाने का तरीका

Real Estate Business Kaise Start Kare
Business2 months ago

Real Estate Business Kaise Start Kare: लागत, मुनाफ़ा, लाइसेंस, नियम व शर्तें

Low budget business ideas
Business2 months ago

Low Budget Business: कम बजट में अच्छा बिजनेस कौन सा है, 25+ Business Ideas (हर महीने 65K की कमाई)