Connect with us

Part Time Job

पार्ट टाइम जॉब कैसे सर्च करें? जानिए Part Time Job करने का आसान तरीका

Published

on

Part time job kaise search kare

पार्ट टाइम जॉब कैसे सर्च करें: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में, कई बार एक ही सैलरी पर घर चलाना और सपनों को पूरा करना काफी मुश्किल होता है। और ऐसे में, पार्ट टाइम जॉब करना हमारे लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है। चाहे आप एक छात्र हों, गृहिणी हों या फिर कोई कर्मचारी हो, पार्ट टाइम जॉब आपकी आय को बढ़ाने का एक बहुत ही शानदार तरीका है।

Part Time Job हमें नए कौशल सीखने, अनुभव हासिल करने और अपने प्रोफेशनल नेटवर्क को बढ़ाने का भी मौका देता है। लेकिन अब सवाल यह है कि आखिर पार्ट टाइम जॉब कैसे खोजें? तो चिंता न करें, इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको पार्ट टाइम जॉब खोजने के कुछ आसान और कारगर तरीकों के बारे में बताऊंगा।

पार्ट टाइम जॉब कैसे सर्च करें

हम सब जानते है कि समय के साथ महंगाई काफी ज्यादा तेजी से बढ़ रही है, जिसकी वजह से कई बार हमारी सैलरी पर्याप्त नहीं होती है। इसलिए हमें अपनी जिंदगी को चलाने के लिए पार्ट टाइम जॉब करनी पड़ती है। पार्ट टाइम जॉब अतिरिक्त आय कमाने का एक बहुत अच्छा स्रोत है। कोई भी स्टूडेंट, गृहिणी और कर्मचारी पार्ट टाइम जॉब कर सकता है।

पार्ट टाइम जॉब खोजने के लिए आपको सबसे पहले, यह तय करना होगा कि आप किस तरह की जॉब करना चाहते हैं। आप अपनी रुचि, शिक्षा, अनुभव और कौशल के आधार पर एक पार्ट टाइम जॉब चुन सकते हैं। जैसे-

  • डेटा एंट्री
  • कस्टमर सर्विस
  • कॉल सेंटर जॉब
  • सोशल मीडिया मैनेजर
  • फ्रीलांसिंग
  • ट्यूशन
  • डिलीवरी बॉय
  • ड्राइविंग आदि।

इसके बाद आप ऑनलाइन या ऑफलाइन जॉब पोर्टल्स पर जाकर जॉब के लिए आवेदन कर सकते है। आप निम्न लिखित वेबसाइट की मदद से ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब सर्च कर सकते हैं।

  • Naukri.com
  • LinkedIn
  • Indeed
  • Monster India
  • Facebook (Groups) etc.

पार्ट टाइम जॉब प्राप्त करने के लिए आपके पास एक प्रभावी रिज्यूमें और कवर लेटर होना चाहिए, जिसकी मदद से आप जल्दी इंटरव्यू कॉल प्राप्त कर सकते है। अगर आपको इंटरव्यू के लिए कॉल आता है तो आपको अपने इंटरव्यू की तैयारी करनी होगी। इसके बाद आप अपना एक अच्छा इंटरव्यू देकर जॉब प्राप्त कर सकते है।

इस तरह आप अपने लिए एक अच्छी पार्ट टाइम जॉब ढूंढ सकते है।

पार्ट टाइम जॉब कैसे ढूंढे

पार्ट टाइम जॉब की मदद से कोई भी स्टूडेंट, हाउसवाइफ या कर्मचारी अपने काम को रोके बिना कुछ साइड इनकम कर सकता है। एक सर्वे के अनुसार, Part Time Job आपके प्रोडक्टिविटी लेवल को लभगभ 47% तक बढ़ा सकती है। इसलिए पार्ट टाइम जॉब काफी फायदेमंद है।

आप ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी तरीके से पार्ट टाइम जॉब कर सकते है। हालांकि ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब करना बहुत ही आसान होता है क्योंकि ऑनलाइन जॉब के लिए आपको सुविधाजनक काम के साथ कुछ घंटों की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा ऑनलाइन जॉब में वर्कलोड और स्ट्रैस भी कम होता है।

अगर आप भी ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब करना चाहते है तो आप निम्नलिखित वेबसाइट की मदद से अपनी ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब ढूंढ सकते है।

1. Naukri.com

पार्ट टाइम जॉब कैसे सर्च करें, इसके लिए Naukri.com एक बहुत अच्छी वेबसाइट है। आप इस वेबसाइट की मदद से अपने Work Experience  और  Location के आधार पर जॉब ढूंढ सकते है। आपको केवल अपनी जॉब का टाइटल, Experience और  Location  डालनी है, जिसके बाद यह वेबसाइट आपको बहुत सारी जॉब के विकल्प दे देगा।

part time job kaise search kare

आप फिल्टर में से Part Time Job को सेलेक्ट कर सकते है, जिसके बाद आपको केवल पार्ट टाइम जॉब के विकल्प भी दिखाई देंगे। आपको जो भी जॉब पोस्ट अच्छी लगती है, आप उसके लिए डायरेक्ट Apply कर सकते है। यहां पर आवेदन करने के लिए आपके पास Resume तैयार होना चाहिए। ध्यान दे कि आपको यहां पर दुनिया भर की जॉब मिल जाएगी, जिसके लिए सीधा आवेदन कर सकते है।

जॉब के लिए आवेदन करने के बाद आपको कंपनी के HR  का कॉल आएगी। और फिर आपको एक इंटरव्यू देना होगा, जिसके बाद आप जॉब प्राप्त कर सकते है।

2. Indeed.com

Indeed भी एक बहुत अच्छी Job Finding वेबसाइट है, जहां पर आप अपनी जॉब टाइटल और लोकेशन के आधार पर जॉब सर्च कर सकते है। आपको यहां पर बहुत सारी पार्ट टाइम जॉब के विकल्प भी मिल जाएंगे, जिनके लिए आप डायरेक्ट आवेदन कर सकते है। आपको यहां पर फ्रेशर के लिए भी पार्ट टाइम जॉब विकल्प मिल जाएंगे। जिसमें Packing Jobs भी शामिल है।

आप यहां पर किसी भी जॉब पोस्ट को सेलेक्ट करके उसकी Requirements को पढ़ सकते है। और फिर उस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। लेकिन ध्यान दे कि आपको पूरी जांच पड़ताल के बाद ही किसी कंपनी को अपनी जानकारी देनी चाहिए।

3. FlexJobs

Flexjobs वेबसाइट Remote Job ढूंढने के लिए एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है। आप इस वेबसाइट की मदद से घर बैठे जॉब प्राप्त कर सकते है। इस वेबसाइट पर 65K+ जॉब्स के विकल्प उपलब्ध हैं। यहां पर आपको Unlimited Job Search Resources मिलेंगे। इस वेबसाइट पर आपको सभी Verified jobs मिलेंगे, जिससे फ्रॉड होने के चांस कम हो जाएंगे।

पार्ट टाइम जॉब कैसे सर्च करें

यहां से आप पूरी दुनिया में  रिमोट जॉब ढूंढ सकते है। आपको यहां पर बहुत सारी पार्ट टाइम जॉब भी मिल जाएगी। आप यहां पर अपनी स्किल के आधार पर किसी भी प्रकार की जॉब ढूंढ सकते है। और आसानी से आवेदन भी कर सकते है।

4. LinkedIn

ऑनलाइन जॉब सर्च करने के लिए LinkedIn एक बहुत ही अच्छी वेबसाइट है। यह एक तरह का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां पर बहुत सारे Hire करने वाले और  Work करने वाले लोग जुड़े हुए है। आपको यहां पर आपकी पसंद की बहुत सारी कंपनियां मिल जाएगी, जिसके HR को आप डायरेक्ट जॉब के लिए संपंर्क कर सकते है।

LinkedIn पर रोजाना आपको आपकी कैटेगरी के अनुसार जॉब पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन भी मिलती रहेगी। आप उन जॉब पोस्ट की Requirements के अनुसार जॉब के लिए आवेदन कर सकते है। आपको linkedIn पर बहुत सारी पार्ट टाइम जॉब के विकल्प भी मिल जाएंगे।

5. Glassdoor

पार्ट टाइम जॉब कैसे खोजें, इसके लिए Glassdoor एक बहुत ही गज़ब की वेबसाइट है। यहां पर आप कंपनियों के  Reviews को पढ़ने के बाद आवेदन कर सकते है। Glassdoor पर जॉब ढूंढने के लिए आपको सबसे पहले अपनी एक Work Community को ज्वॉइन करना है। इसके बाद आप यहाँ पर अपनी स्किल के अनुसार जॉब ढूंढ सकते है और अप्लाई कर सकते है।

आप यहां पर कंपनी को सर्च करके उसका रिव्यू देख सकते है, और तो और आप अगल-अलग कंपनियों की सैलेरी की तुलना भी कर सकते है। आप यहां पर आसानी से अपने लिए पार्ट टाइम जॉब खोज सकते है।

6. TimesJobs

TimesJobs भी जॉब ढूंढने के लिए एक बहुत अच्छी वेबसाइट है जहां पर आप अपनी स्किल, लोकेशन और अनुभव के आधार पर जॉब ढूंढ सकते है। इस वेबसाइट पर आपको भारत के बहुत सारे इलाकों की जॉब मिल जाएगी। इस वेबसाइट पर बहुत सारी बड़ी-बड़ी कंपनियों की जॉब के ऑफर्स मिलते है, जैसे- Hero, Veeva, IGPL, Genpact, Paytm, Tata Communications आदि।

पार्ट टाइम जॉब कैसे सर्च करें

अगर आपक IT फिल्ड से है तो आपको इस वेबसाइट पर बड़ी आसानी से जॉब मिल जाएगी। आप यहां पर Part Time Job का फिल्टर लगाकर आसानी से एक अच्छी पार्ट टाइम जॉब ढूंढ सकते है।

7. Upwork Inc.

Upwork एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट है जहां पर आप दुनिया भर की अलग-अलग तरह की स्किल्स के लिए जॉब प्राप्त कर सकते है। यहां पर आपको दुनिया भर की कंपनियां मिलेगी जिसके लिए आप अपने घर बैठे काम कर सकते है। आपको केवल Upwork की वेबसाइट पर अपना फ्रीलांसर अकाउंट बनाना है। इसके बाद कंपनियां खुद आपके पास आएगी, बशर्ते आपको अपनी प्रोफाइल अच्छे से बनानी है।

इस वेबसाइट पर आप बहुत सारी अलग-अलग कंपनियों के लिए अपनी मर्जी से काम कर सकते है। अगर आपको यहां पर कोई भी प्रोजेक्ट मिलता है तो आप उसे अपने घर पर आराम से अपने खाली समय में पूरा कर सकते है। और फिर प्रोजेक्ट कंप्लिट करने के बाद भुगतान प्राप्त कर सकते है।

8. Fiverr

Fiverr भी Upwork की तरह ही एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट है, और यहां पर भी आप बहुत सारी अलग-अलग कंपनियों के लिए काम कर सकते है। आपको यहां पर सबसे पहले अपना एक अकाउंट बनाना होगा, और फिर एक Gig बनानी होगी। आपकी Gig की मदद से ही लोग आप तक पहुंचेंगे,  इसलिए Gig को सोच समझकर बनाए।

इसके बाद आपको अपनी Gig Publish करनी है। Gig  पब्लिस करने के बाद लोग आपकी Gig को देखकर आपको प्रोजेक्ट देंगे। आपको उस प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करना है, और उन्हें वापिस देना है। इसके बाद कंपनी आपको आपके काम के लिए भुगतान कर देगी। इस तरह आप फ्रीलांसिंग से घर बैठे पार्ट टाइम काम कर सकते है।

9. Grabjobs

Grabjobs भी एक बहुत अच्छी वेबसाइट है जहां पर आप  AI की मदद से अपने लिए जॉब ढूंढ सकते है। आप इस वेबसाइट पर अपनी जॉब का टाइटल और लोकेशन देकर जॉब सर्च कर सकते है। सर्च करने पर आपको कुछ जॉब पोस्ट की एक लिस्ट दिखाई देगी, जिसमें से आप किसी भी जॉब के लिए आवेदन कर सकते है।

अगर आप Part Time Job करना चाहते है तो आपको  Job Type में Part Time के विकल्प को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको सभी पार्ट टाइम वाली जॉब्स दिखेगी। आप Job Description को पढ़ने के बाद उस जॉब के लिए Fast Apply कर सकते है।

10. FreshersWorld

FreshersWorld फ्रेशर लोगों के लिए एक बहुत अच्छी वेबसाइट है। आप यहां पर जॉब और इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते है। यहां पर आपको केवल अपनी स्किल या जॉब टाइटल देना है, जिसके बाद आपके सामने बहुत सारी जॉब्स की लिस्ट आ जाएगी। आप किसी भी जॉब के लिए घर बैठे आवेदन कर सकते है, और फिर इंटरव्यू देकर जॉब प्राप्त कर सकते है।

हालांकि आपको सबसे पहले यहां पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा, या फिर अपना एक Resume अपलोड करना होगा। इसके बाद आप किसी जॉब के लिए Apply कर सकते है। आपको यहां पर बहुत सारी बड़ी-बड़ी कंपनियों की जॉब के ऑफर्स मिल जाएंगे, जो आपको सैलरी भी अच्छी देंगे।

पार्ट टाइम जॉब के लिए सबसे बेस्ट तरीके

मैंने यहां पर कुछ सबसे बेस्ट पार्ट टाइम जॉब के तरीके बताए हैं। अगर आपका इनमें से किसी भी काम में रुचि है तो उस जॉब को कर सकते है।

पार्ट टाइम जॉब के लिए आइडियाजमहीने की कमाईसमय
1. डिलीवरी बॉय12,000 से 21,000 रुपये3 से 4 घंटे रोजाना
2. कंटेंट राइटिंग10,000 से 20,000 रुपये3 से 4 घंटे रोजाना
3. डेटा एंट्री जॉब10,000 से 15,000 रुपये3 से 4 घंटे रोजाना
4. सोशल मीडिया मैनेजर12,000 से 26,000 रुपये3 से 4 घंटे रोजाना
5. ग्राफिक्स डिजाइन10,000 से 20,000 रुपये3 से 4 घंटे रोजाना
6. फ्रीलांसिंग12,000 से 22,000 रुपये3 से 4 घंटे रोजाना
7. Uber ड्राइवर जॉब11,000 से 22,000 रुपये3 से 4 घंटे रोजाना
8. टिचिंग जॉब12,000 से 20,000 रुपये3 से 4 घंटे रोजाना
9. फिल्ड सेल्स एग्जीक्यूटिव15,000 से 20,000 रुपये3 से 4 घंटे रोजाना
10. फोटोग्राफी जॉब10,000 से 18,000 रुपये3 से 4 घंटे रोजाना
11. कॉल सेंटर जॉब10,000 से 18,000 रुपये3 से 4 घंटे रोजाना
12. वेब डेवलपर10,000 से 24,000 रुपये3 से 4 घंटे रोजाना
13. ट्रांसलेटर10,000 से 16,000 रुपये3 से 4 घंटे रोजाना
14. वर्चुअल असिस्टेंट10,000 से 15,000 रुपये3 से 4 घंटे रोजाना
15. फिटनेस ट्रेनर15,000 से 26,000 रुपये3 से 4 घंटे रोजाना

अपना रिज्यूमे और कवर लेटर कैसे तैयार करें

पार्ट टाइम जॉब कैसे सर्च करें, इसके लिए मैंने इस आर्टिकल में काफी सारी वेबसाइट के बारे मे बताया है, जहां से आप डायरेक्ट जॉब के लिए आवेदन कर सकते है। लेकिन क्या आपको पता है कि जॉब के लिए आपके पास रिज्यूमे और कवर लेटर होना बेहद जरूरी है। यह डॉक्यूमेंट आपके कौशल, अनुभव और योग्यता को नियोक्ता के सामने पेश करते है।

अगर आपको जॉब चाहिए तो आपको अपना Resume  और Cover Latter बनाना ही होगा। आप रिज्यूमे और कवर लेटर को अपनी Canva की मदद से बना सकते है। लेकिन एक अच्छा रिज्यूमे कैसे बनाए, इसके लिए आप यूट्यूब और गूगल की मदद ले सकते है। आपको गूगल पर बहुत सारे Resume Samples मिल जाएंगे, जिन्हें आप  update करके यूज़ कर सकते है।

इंटरव्यू के लिए तैयारी कैसे करें

किसी भी कंपनी में Resume देने के बाद कंपनी आपके रिज्यूमे को सेलेक्ट करेगी। और अगर आपका रिज्यूमे सेलेक्ट हो जाता है तो कंपनी आपको इंटरव्यू के लिए कॉल करेगी। इसलिए अगर आप जॉब करना चाहते है तो आपको इंटरव्यू की भी तैयारी करनी होगी।

आप इंटरव्यू की तैयारी यूट्यूब की मदद से कर सकते है। क्योंकि यूट्यूब पर आपको आपकी जॉब के अनुसार काफी सारे इंटरव्यू क्वेश्चन मिल जाएंगे जिनकी आप प्रेक्टिस कर सकते है। इसके बाद आप इंटरव्यू देकर एक अच्छी जॉब प्राप्त कर सकते है। इस तरह आप जॉब सर्च करके जॉब प्राप्त कर सकते है।

FAQs – पार्ट टाइम जॉब कैसे सर्च करें

Q1. घर बैठे पार्ट टाइम जॉब कैसे ढूंढे?

उत्तर: घर बैठे पार्ट टाइम जॉब ढूंढना बहुत ही आसान है। इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जिसकी मदद से आप पार्ट टाइम जॉब ढूंढ सकते है, जैसे- Naukri.com, Glassdoor, FlexJobs, LinkedIn, Indeed आदि।

Q2. पार्ट टाइम जॉब कैसे खोजें?

उत्तर: पार्ट टाइम जॉब खोजने के दो तरीके है, ऑनलाइन और ऑफलाइन। आप ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब अनेक तरह की वेबसाइट की मदद से खोज सकते है। और ऑफलाइन जॉब आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की मदद से खोज सकते है। इसके अलावा आप Google Map की मदद से भी पार्ट टाइम जॉब खोज सकते है।

Q3. पार्ट टाइम जॉब से हम कितने पैसे कमा सकते है?

उत्तर: पार्ट टाइम जॉब से पैसे कमाने की कोई भी सीमा नहीं है। अगर आप लगातार अच्छी मेहनत करते है तो आप महीने में पार्ट टाइम जॉब से 20,000 से 50,000 रुपये कमा सकते है। हालांकि कुछ लोग पार्ट टाइम जॉब में इससे ज्यादा पैसे भी कमाते हैं।

Q4. बेस्ट ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब कौन सी हैं?

उत्तर: अगर आप ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब करना चाहते है तो इसके लिए काफी सारे विकल्प हैं, जैसे- फ्रीलांसिंग,  ब्लॉगिंग, यूट्यूब, एफिलिएट मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग,  सोशल मीडिया मैनेजर आदि। आप इन तरीकों की मदद से महीने में लाखों रुपये भी कमा सकते है।

Q5. पार्ट टाइम काम कैसे करें?

उत्तर: पार्ट टाइम काम आप ऑनलाइन और ऑफलाइन कर सकते है। हालांकि पार्ट टाइम में आपको कुछ घंटों के लिए काम करना पड़ता है, जिसके बाद आप अपना दूसरा कोई भी काम कर सकते है। आप पार्ट टाइम जॉब सुबह,  दोपहर, शाम या रात में किसी भी समय कर सकते है।

Q6. पार्ट टाइम जॉब कितने घंटे का होता है?

उत्तर: सामान्यत: पार्ट टाइम जॉब में आपको 3 से 4 घंटे का काम करना पड़ता है। हालांकि कुछ पार्ट टाइम जॉब में यह समय ज्यादा भी हो सकता है। वैसे भारत के अलावा अन्य कुछ देशों में पार्ट टाइम जॉब के लिए 3 से 4 घंटों का समय निश्चित होता है।

Conclusion – पार्ट टाइम जॉब कैसे सर्च करें

आज के समय में पार्ट टाइम जॉब करना एक बहुत अच्छी बात है। क्योंकि पार्ट टाइम जॉब न केवल अतिरिक्त आय का एक बेहतरीन स्रोत है, बल्कि यह नए कौशल सीखने,  अनुभव हासिल करने, और अपने प्रोफेशनल नेटवर्क को बढ़ाने का भी एक शानदार अवसर है। इस आर्टिकल में, मैंने बताया कि पार्ट टाइम जॉब कैसे ढूंढे?

उम्मीद है कि इस आर्टिकल से आपको काफी मदद मिली होगी, कृपया इसे अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो पार्ट टाइम जॉब करना चाहते है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Work From Home4 weeks ago

Best Work From Home Jobs for Beginners: Earn at Least Rs 20,000 Monthly

Work From Home4 weeks ago

TOP 10 HIGHEST Paying Jobs in India | Best jobs of THE FUTURE 2024

Part time job kaise search kare
Part Time Job2 months ago

पार्ट टाइम जॉब कैसे सर्च करें? जानिए Part Time Job करने का आसान तरीका

Part Time Job2 months ago

महिलाओं को घर बैठे काम कैसे मिलेगा, जानिए 25+ Work From Home Jobs for Women

Evergreen Business Ideas
Business2 months ago

Evergreen Business Ideas: 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है? इन बिजनेस को शुरू करके लाखों कमाए

Work From Home For Housewife
Work From Home2 months ago

Work From Home For Housewife: हाउसवाइफ के लिए घर बैठे पैसे कैसे कमाए

Best Course For Work From Home Jobs
Work From Home2 months ago

Best Course For Work From Home Jobs: वर्क फ्रॉम होम जॉब्स के लिए कौन सा कॉर्स बेस्ट है

work from home
Work From Home2 months ago

वर्क फ्रॉम होम कैसे होता है – जानिए Work From Home से घर बैठे लाखों रुपये कमाने का तरीका

Real Estate Business Kaise Start Kare
Business2 months ago

Real Estate Business Kaise Start Kare: लागत, मुनाफ़ा, लाइसेंस, नियम व शर्तें

Low budget business ideas
Business2 months ago

Low Budget Business: कम बजट में अच्छा बिजनेस कौन सा है, 25+ Business Ideas (हर महीने 65K की कमाई)