Connect with us

Finance

Axis Max Life Insurance Buy Now: इसके प्रकार, प्लान और फायदे

Published

on

Axis Max Life Insurance in hindi

Axis Max Life Insurance: आज के समय में जिंदगी का कोई भरोसा नहीं हैं। कभी भी आपकी जिंदगी खतरे में पड़ सकती है, और आपको इलाज के लिए लाखों रुपये की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में आप अपने रिश्तेदारों, दोस्तों या पड़ोसी से पैसे उधार मांगते है, या फिर किसी बैंक से लोन मांगते है। इस स्थिति से बचने के लिए आप Axis Max Life Insurance ले सकते है।

जब भी आपकी लाइफ में ऐसी गंभीर स्थिति आती है तो  एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंसी पॉलिसी आपके इलाज के लिए पैसे देती है। आपको किसी भी व्यक्ति से पैसे उधार लेने या लोन लेने की जरूरत नहीं पड़ती है। आप लाइफ इंश्योरेंस से अपनी और अपने परिवार की लाइफ को सुरक्षित कर सकते है।

लेकिन अब सवाल आते हैं कि Axis Max Life Insurance क्या है, इसके फायदें क्या है और हम इस इंश्योरेंस को क्यों चुनें? चिंता ना करें, मैं आपको इन सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल में दुंगा।

Table of Contents

Axis Max Life Insurance क्या है?

क्या आपको पता है कि एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस को पहले मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के नाम से जाना जाता था। क्योंकि उस समय मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी इंश्योरेंसी पॉलीसी देती थी। लेकिन अब यह कंपनी एक्सीस बैंक के साथ मिलकर काम कर रही है। यह कंपनी अनेक तरह के लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी प्रदान करती हैं।

वर्तमान समय में यह एक बहुत बड़ी जीवन बीमा कंपनी है। भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में इस कंपनी ने पूरे देश में 304 कार्यालय लगाए हैं, और 29,529  करोड़ रुपये का सकल लेखित प्रीमियम भी प्राप्त किया है।

एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी टर्म इंश्योरेंस, सेविंग प्लान, इन्वेस्टमेंट प्लान और रिटायर्मेंट प्लान जैसे अनेक तरह की सर्विसेज़ दे रही हैं। इसकी कुछ मुख्य जीवन बीमा योजनाए निम्नलिखित हैं:

  • मैक्स लाइफ स्मार्ट टर्म प्लान
  • मैक्स लाइफ ऑनलाइन सेविंग्स प्लान
  • मैक्स लाइफ स्मार्ट वेल्थ प्लान

Axis Max Life Insurance की विशेषताएं

एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के निम्नलिखित फीचर्स हैं:

  • इसमें आपको किफायती प्रीमियम प्लान पर उच्च कवरेज की सुविधा मिलेगी।
  • अगर बीमाधारक को किसी गंभीर बीमारी का पता चलता है तो कंपनी उसके इलाज का खर्च देगी।
  • आप इसमें आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत अपने टैक्स में छूट प्राप्त कर सकते है।
  • इसमें बीमा प्रीमियम भुगतान के लिए आपको फ्लेक्सिबल भुगतान की सुविधा दी जाएगी।
  • आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट प्लान की मदद से अपने फ्यूचर टारगेट को सुरक्षित कर सकते है।
  • इसमें आपको गारंटी के साथ मैच्योरिटी पर बीमा के पैसे मिलेंगे।
  • यह कंपनी आपको लाइफ के हर गंभीर स्टेज में आपको वित्तीय सुरक्षा देगी।
  • इसमें आपको अलग-अलग कस्टमर के अनुसार अलग-अलग तरह की बीमा योजनाएं मिलेगी।
  • आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन इंश्योरेंस खरीद सकते है।

Axis Max Life Insurance के प्रकार

एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी अनेक तरह के अलग-अलग प्लान ऑफर करती हैं, जैसे कि…

1. इन्वेस्टमेंट प्लान: एक्सिस मैक्स लाइफ फास्ट ट्रैक सुपर,  एक्सिस मैक्स लाइफ फ्लेक्सी वेल्थ एडवांटेज प्लान,  एक्सिस मैक्स लाइफ स्मार्ट वेल्थ एडवांटेज गारंटी प्लान,  एक्सिस मैक्स लाइफ प्लैटिनम वेल्थ प्लान, और एक्सिस मैक्स लाइफ स्मार्ट फिक्स्ड-रिटर्न डिजिटल प्लान।

2. टर्म इंश्योरेंस प्लान: एक्सिस मैक्स लाइफ स्मार्ट सिक्योर प्लस प्लान, एक्सिस मैक्स लाइफ स्मार्ट टोटल एलीट प्रोटेक्शन प्लान, और एक्सिस मैक्स लाइफ सरल जीवन बीमा प्लान।

3. ULIP प्लान: एक्सिस मैक्स लाइफ शिक्षा प्लस सुपर,  एक्सिस मैक्स लाइफ फ्लेक्सी वेल्थ एडवांटेज प्लान,  एक्सिस मैक्स लाइफ ऑनलाइन सेविंग्स प्लान – वेरिएंट 1, और एक्सिस मैक्स लाइफ ऑनलाइन सेविंग्स प्लान – वेरिएंट 2.

4. चाइल्ड इन्वेस्टमेंट प्लान: सुकन्या समृद्धि योजना और एक्सिस मैक्स लाइफ शिक्षा प्लस सुपर।

5. राइडर प्लान: एक्सिस मैक्स लाइफ एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसमेंबरमेंट राइडर, एक्सिस मैक्स लाइफ टर्म प्लस राइडर,  एक्सिस मैक्स लाइफ वेवर ऑफ प्रीमियम प्लस राइडर और पार्टनर केयर राइडर।

6. एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस पेंशन प्लान: मैक्स लाइफ सरल पेंशन प्लान, एक्सिस मैक्स लाइफ स्मार्ट वेल्थ एन्युइटी गारंटीड (SWAG) पेंशन प्लान, एक्सिस मैक्स लाइफ परफेक्ट पार्टनर सुपर और एक्सिस मैक्स लाइफ गारंटीड लाइफटाइम इनकम प्लान।

7. हेल्थकेयर प्लान: एक्सिस मैक्स लाइफ क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस कवर, मेडिक्लेम पॉलिसी और मातृत्व स्वास्थ्य बीमा कवरेज।

Axis Max Life Insurance के Plans

यहां पर मैंने कुछ महत्वपूर्ण 10 इंश्योरेंस प्लान के बारे में बताया है जिससे आप अपनी लाइफ को सिक्योर कर सकते है।

1. Axis Max Life Smart Secure Plus Plan

यह एक बहुत अच्छी टर्म इंश्योरेंस प्लान है जिसमें आपके पूरे परिवार को आपकी अनुपस्थिति में वित्तीय सुरक्षा दी जाती है। इस प्लान के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 होनी चाहिए, और अधिकतम आयु 44 से 65 वर्ष (गैर-पीओएस और पीओएस दोनों के लिए) होनी चाहिए। इस योजना की मदद से आप अपने जाने के बाद अपने परिवार को आर्थिक रुप से सुरक्षित रख सकते है।

Maturity Age: 65 to 85 Years

Policy Term: 5 to 10 Years (Minimum), 47 to 67 Years (Maximum)

2. Axis Max Life Smart Total Elite Protection Plan

यह भी एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है जो आपको व्यापक सुरक्षा देता है। इसके लिए आपकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक और 67 वर्ष या इससे कम होनी चाहिए। अगर आप इस प्लान को खरीदते है तो यह योजना आपको मृत्यु लाभ के साथ-साथ गंभीर बीमारी के इलाज के लिए भी पैसे देती है। इसके अलावा इसमें आपको दुर्घटना में मृत्यु के दौरान भी आपके परिवार को वित्तीय सहायता मिलती है।

यह योजना आपके परिवार को वित्तीय सुरक्षा के साथ-साथ कई अन्य कई फायदे भी देती हैं। इससे आपको मुश्किल समय में काफी मदद मिलेगी।

Maturity Age: 85 Years

Policy Term: 5 to 10 Years (Minimum), 67 Years (Maximum)

3. Axis Max Life Saral Jeevan Bima Plan

यह एक सरल और किफायती टर्म इंश्योरेंस प्लान है जिसे आप आसानी से समझ सकते है और खरीद सकते है। यह योजना आपको कम प्रीमियम में अच्छी सुरक्षा प्रदान करती है। अगर आपके पास कम पैसे है तो आप इस जीवन बीमा योजना को खरीद सकते है।

Maturity Age: 23 Years

Policy Term: 5 to 40 Years

4. Axis Max Life Fast Track Super

यह एक इन्वेस्टमेंट प्लान है जो आपके पैसों को तेजी से बढ़ाने में मदद कर सकता है। इसकी मदद से आप अपने पैसों को इक्विटी और डेट फंड में निवेश कर सकते है। आप इसमें अपनी जोखिम लेने की क्षमता के अनुसार फंड को सेलेक्ट कर सकते है। यह योजना उन लोगों के लिए अच्छी है जो लोग कुछ सालों में अच्छा रिटर्न प्राप्त करना चाहते है।

Maturity Age: 18 Years (Minimum), 65 years (Maximum)

Policy Term: 10 to 20 Years

5. Axis Max Life Smart Fixed-return Digital Plan

यह भी एक इनवेस्टमेंट प्लान है जिसमें आपको निश्चित रिटर्न मिलेगा। यह योजना आपको गारंटी के साथ रिटर्न देती है, और इसमें रिस्क भी काफी कम होता है। लेकिन इसमें आपको रिटर्न ज्यादा नहीं मिलेगा। इसलिए अगर आप सुरक्षित तरीके से निवेश करना चाहते है तो यह योजना आपके लिए एक बहुत अच्छी योजना है।

Maturity Age: 18 Years (Minimum), 55 to 60 years (Maximum)

Policy Term: 5 to 10 Years

6. Axis Max Life Smart Wealth Advantage Guarantee Plan

यह भी एक इन्वेस्टमेंट प्लान है जो गारंटी के साथ रिटर्न देता है। यह योजना गारंटीड रिटर्न के साथ-साथ आपको लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा भी देती है। आप इस योजना को लंबी अवधि के मनी टारगेट के लिए खरीद सकते है। अगर आपको इंश्योरेंस के साथ गारंटीड रिटर्न चाहिए तो आप इस योजना में निवेश कर सकते है।

Maturity Age: 55 to 100 Years

Policy Term: 55 to 100 Years

7. Axis Max Life Flexi Wealth Advantage Plan

यह एक यूलिप (ULIP) प्लान है जो कि इन्वेस्टमेंट और इंश्योरेंस दोनों की सुविधा देता है। इसकी मदद से आप इक्विटी और डेट फंड में निवेश कर सकते है। इसके अलावा आप इससे लाइफ इंश्योरेंस भी ले सकते है। अगर आपको शेयर मार्केट से अच्छा रिर्टन और साथ में बीमा दोनों चाहिए,  तो आप इस प्लान में निवेश कर सकते है।

Maturity Age: 18 to 100 Years (Minimum), 55 to 99 years (Maximum)

Policy Term: 10 to 30 Years (Wealth variant) and 100 years (Whole life variant)

8. Axis Max Life Shiksha Plus Super

यह एक चाइल्ड इनवेस्टमेंट प्लान है जिसकी मदद से आप अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसे सुरक्षित कर सकते है। यह योजना आपके बच्चों को शिक्षा के लिए नियमित रुप से पैसे देगी। इस योजना से आप अपने बच्चों की शिक्षा के लिए एकमुश्त राशि भी ले सकते है। यह योजना उन माता-पिता के लिए काफी अच्छी है जो अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बनाना चाहते है।

Maturity Age: 60 to 65Years

Policy Term: 10 to 25 Years

9. Max Life Guaranteed Lifetime Income Plan

यह एक बहुत अच्छी पेंशन योजना है जो आपको जीवन भर पैसे देती है। अगर आप यह प्लान खरीदते है तो इसकी मदद से आपको गारंटीड पैसे मिलेंगे। यह योजना आपको अनेक एन्युइटी के विकल्प देती हैं। यह योजना आपको रिटायर्मेंट के बाद नियमित रुप से पैसे देगी। इसलिए अगर आप एक गवर्मेंट या प्राइवेट एम्पलोय है तो आप इस योजना को खरीद सकते है।

Maturity Age: Nil

Policy Term: Till death of annuitant

10. Axis Max Life Critical Illness Insurance Cover Rider Plan

यह एक तरह की राइडर योजना है जो गंभीर बीमारियों के लिए आपको पैसे देती है। मतलब अगर आप इस पॉलिसी को लेते है, और फिर आपको कुछ समय बाद किसी गंभीर बीमारी का पता चलता है तो कंपनी आपके इलाज के लिए एकमुश्त पैसे देगी। यह योजना अनेक तरह की गंभीर बीमारियों के लिए कवरेज देती हैं।

Maturity Age: 70 to 85 Years

Policy Term: 5 Years (Minimum), 20 years (Maximum)

नोट: इसके अलावा और भी कई योजनाएं हैं जिनके बारे में आप Axis Max Life Insurance की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते है।

एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कौन खरीद सकता है

Axis Max Life Insurance अनेक तरह की इंश्योरेंस पॉलिसीयां देती हैं, इसलिए अलग-अलग पॉलिसी की  Eligibility अलग-अलग होती है। हालांकि अधिकतर इंश्योरेंस पॉलिसी में मिनिमम और मैक्सिमम एंट्री ऐज 91 days से 80 years होती है। इसके अलावा अगर आपको किसी विशेष इंश्योरेंस पॉलिसी से संबंधित पूरी जानकारी चाहिए, तो आप इनके कस्टमर केयर सर्सिव सेंटर से संपंर्क कर सकते है।

आप Axis Max Life Insurance Policy की डिटेल्स इनकी ऑफिशियल वेबसाइट www.maxlifeinsurance.com पर जाकर देख सकते है। अगर आप चाहे तो आप इसका ऐप भी डाउनलोड कर सकते है और उससे विभिन्न पॉलिसी की जानकारी ले सकते है। इसके अलावा आप कंपनी की किसी भी नजदिकी शाखा में जाकर भी पूरी जानकारी ले सकते है।

एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

अगर आप एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस से कोई इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना चाहते है तो आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए। जैसे कि…

  • ID कार्ड (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड)
  • जन्म प्रमाण पत्र (बर्थ सर्टिफिकेट, हाई स्कूल मार्कशीट, या वोटर आईडी)
  • इनकम प्रूफ (इनकम टैक्स रिटर्न, या सैलरी स्लिप)
  • एड्रेस प्रूफ (पैन कार्ड, पासपोर्ट, या आधार कार्ड)
  • आईडेंटिटी प्रूफ (इलेक्ट्रिसिटी बिल, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट)

इन सभी डॉक्यूमेंट की मदद से आप इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते है। लेकिन ध्यान कि इन डॉक्यूमेंट्स के अलावा अन्य डॉक्यूमेंट भी मांगे जा सकते है, इसलिए कस्टमर केयर या इसकी किसी ब्रांच से संपंर्क जरूर करें।

अगर आपको अपने इंश्योरेंस की मैच्योरिटी को क्लैम करना है तो इसके लिए आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी।

  • ऑरिज़नल पॉलिसी पैक
  • आईडी प्रूफ की कॉपी
  • फॉर्म एम
  • NEFT के मामले में एक कैंसल चेक
  • फॉर्म एम अकाउंड डिटेल्स पर बैंकर का वैरिफिकेशन या बैंकर के वैरिफिकेशन  के साथ बैंक पासबुक की एक कॉपी।

Axis मैक्स लाइफ इंश्योरेंस से बीमा कैसे लें

आप अनेक अलग-अलग तरीकों से एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस से बीमा ले सकते है। चलिए मैं आपको कुछ मुख्य तरीके बताता हूँ जो निम्नलिखित हैं:

1. ऑनलाइन आवेदन

आप एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अगर आप इसकी वेबसाइट पर जाएंगे तो आपको अनेक तरह की बीमा योजनाओं की डिटेल्स मिलेगी। आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार एक बीमा पॉलिसी को सेलेक्ट करना है और फिर ऑनलाइन फॉर्म भरकर घर बैठे आवेदन कर सकते है।

2. एक्सिस बैंक की ब्रांच पर जाकर

आप अपने नजदिकी किसी एक्सिस बैंक की ब्रांच में जाकर ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट साथ लेने है और फिर बैंक के कर्मचारी को बीमा लेने के बारे में बताना है। इसके बाद बैंक कर्मचारी आपको पूरी जानकारी देगा, और आप अपनी समझ से उस बीमा पॉलिसी को खरीद सकते है।

3. बीमा एजेंट से पॉलिसी खरीदें

आजकल बहुत सारे गली-गली में बीमा एजेंट घुम रहे है। आप उनकी मदद से भी कोई भी बीमा खरीद सकते है लेकिन पूरी सावधानी के साथ खरीदें। क्योंकि आजकल बहुत सारे फ्रोड बीमा एजेंट भी घुमते हैं जो आपके पैसों को डूबा सकते है।

4. पॉलिसीबाजार जैसी वेबसाइट से बीमा खरीदें

आप Policybazar.com जैसी वेबसाइट से भी एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की बीमा पॉलिसी को खरीद सकते है। इन वेबसाइट पर आप आसानी से एक अच्छी पॉलिसी को ढुंढ सकते है और उसे ऑनलाइन खरीद सकते है।

नोट: आप जब भी कोई पॉलिसी खरीदते है तो पूरी सावधानी से सिर्फ अपनी आवश्यकतानुसार ही पॉलिसी को खरीदें। किसी भी पॉलिसी को खरीदने से पहले उसके प्रीमियम, बीमा राशि और अन्य बेनेफिट्स की पूरी जानकारी लें।

बीमा के प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान कैसे करें

आप अपनी बीमा पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान ऑनलाइन भी कर सकते है। इसके लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और जन्म तिथि पता होनी चाहिए। इनकी मदद से आप पॉर्टल पर लॉगिन करके प्रीमियम ऑनलाइन भुगतान कर सकते है। चलिए मैं आपको स्टेप्स के साथ पूरी प्रक्रिया बताता हूँ।

  1. सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट (www.maxlifeinsurance.com) पर जाएं।
  2. अब इसमें “Customer login” बटन पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर और जन्म तिथि डालें।
  4. आप ईमेल या पॉलिसी नंबर की मदद से भी लॉगिन कर सकते है।
  5. अब आपको “Pay Premium Online” पर क्लिक करना है।
  6. इसके बाद आपको अपनी पॉलिसी की डिटेल्स देनी है।
  7. अब आपको कोई भी एक पेमेंट मेथड़ चुनना है, जैसे कि Paytm, PhonePe, NEFT, Credit Card SI, Debit Cart, Cheque etc.
  8. पेमेंट करने के बाद आपको कंफर्मेशन ईमेल या एसएमएस मिल जाएगा।

Axis Max Life Insurance Customer Care

अब तक हमने एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के बारे में काफी सारी जानकारीयां ली हैं। लेकिन अगर आपको किसी भी तरह की समस्या होती है तो आप इनके Helpline number पर कॉल कर सकते है। इसके अलावा और कई तरीके है जिसकी मदद से आप अपनी समस्या को हल करवा सकते है।

  • Helpline Number for Existing Customer: 1860 120 5577 from Registered mobile number
  • Email Address: service.helpdesk@maxlifeinsurance.com
  • WhatsApp number: +91 74283 96005 (send ‘Hi’ using registered number)
  • Helpline number: +91 11 71025900 and +91 11 61329950
  • Email: nri.helpdesk@maxlifeinsurance.com
  • Online Sales Helpline number: 0124 648 8900

FAQs – Axis Max Life Insurance

Q1. एक साल का बीमा कितने का होता है?

उत्तर: अगर आप एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस से बीमा खरीदते है तो इसमें आपको बहुत सारी अलग-अलग तरह की बीमा पॉलिसीयां मिलेगी। और सभी बीमा पॉलिसी की प्रीमियम दरें अलग-अलग होती है। इसकी जानकारी आप किसी एक बीमा पॉलिसी को सेलेक्ट करने के बाद प्राप्त कर सकते है।

Q2. रिटायरमेंट लोगों के लिए कौन सा प्लान अच्छा है?

उत्तर: अगर आप एक सरकारी या प्राइवेट कर्मचारी है तो आप इन बीमा पॉलिसी को खरीद सकते हैं, Max Life Young Pension Plan, Max Life Guaranteed Lifetime Income Plan, और Max Life Perfect Partner Super।

Q3. मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कितना सुरक्षित है?

उत्तर: वर्तमान में बीमा पॉलिसी के लिए मैक्स लाइफ इंश्योरेंस काफी ज्यादा पॉपुलर बन चुका है। अगर आप इससे इंश्योरेंस पॉलिसी लेते है तो इससे आपको अधिकत  85 वर्षों तक कवरेज मिल सकता है। और इसके कुछ प्लान  100 वर्षों तक भी कवरेज देते हैं, जैसे एक्सिस मैक्स लाइफ स्मार्ट वेल्थ एडवांस ग्रांरटी प्लान, और एक्सिस मैक्स लाइफ फ्लेक्सी वेल्थ एडवांस प्लान।

Conclusion

इस आर्टिकल में, हमने Axis Max Life Insurance के बारे में जाना। यहां पर मैंने आपको इसके अनेक तरह के इंश्योरेंस प्लान के बारे में बताया, इसके अलावा इंश्योरेंस के लिए आवेदन करने का तरीका और प्रीमियम के भुगतान का तरीका भी बताया है। अगर आपको अपनी और अपने परिवार की लाइफ को सुरक्षित करना है तो आप एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस से बीमा खरीद सकते है।

उम्मीद है कि इस आर्टिकल से आपको बीमा संबंधित सभी जरूरी जानकारी मिली होगी। कृपया इसे अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस से कोई बीमा पॉलिसी खरीदना चाहते हैं।