Connect with us

Business

Low Budget Business: कम बजट में अच्छा बिजनेस कौन सा है, 25+ Business Ideas (हर महीने 65K की कमाई)

Published

on

Low budget business ideas

Low Budget Business: आजकल हर कोई अपना  खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहता है, क्योंकि खुद का बिज़नेस शुरू करने से काफी सारे फायदे हैं। लेकिन बहुत सारे लोग कम बजट होने की वजह से अपना बिज़नेस शरु नही कर पाते हैं। अगर आपका भी बजट कम है, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े, क्योंकि मैने यहां पर 25+ कम पैसों में शुरू होने वाले बिज़नेस आइडियाज के बारे में बताया हैं।

कम बजट में अच्छा बिजनेस कौन सा है, इसके लिए मैने बहुत सारे तरीके बताए हैं। आप अपना एक स्मॉल बिज़नेस शुरू करके महीने में 20 से 80 हजार रूपये आराम से कमा सकते है। आज के समय में एक स्टार्टअप शुरू करना ज्यादा मुश्किल काम नही है। आप अपने बिज़नेस के लिए सरकार से मुद्रा लोन भी ले सकते है, जो आपकी बजट की टेंशन को खत्म कर देगा।

चलिए मैं आपको कुछ सबसे बेस्ट स्मॉल बिजनेस आइडियाज देता हूँ, जिसमें आप केवल 1 लाख रूपये तक का इन्वेस्ट करके अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है।

Table of Contents

कम लागत में बिज़नेस कैसे शुरू करें

कम लागत में एक स्मॉल बिज़नेस को शुरू करना ज्यादा मुश्किल काम नही है। क्योंकि स्मॉल बिज़नेस के लिए आपको लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की ज़रूरत नही पड़ती है। हालांकि कुछ जगहों पर लाइसेंस की ज़रूरत पड़ सकती है, जैसे फूड बिज़नेस के लिए एक फूड सर्टिफिकेट होना चाहिए।

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको एक जगह चुननी होगी, और साथ ही एक बिज़नेस प्लान बनाना होगा। इसके बाद आपको अपना एक बजट तैयार करना होगा, और फिर अपना बिज़नेस बनाना शुरू करना होगा। ध्यान दे कि अगर किसी लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की ज़रूरत पड़ती है, तो यह काम पहले करें। बिज़नसे के लिए आपको कुछ स्टाफ की भी ज़रूरत पड़ेगी।

इस तरह आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है, और फिर अंत में आपको अपने बिज़नेस का प्रमोशन करना होगा।

कम पैसे में बिजनेस करने का तरीका

कम बजट में बिज़नेस शुरू करने के लिए काफी सारे तरीके हैं। मैने यहां पर एक सारणी में कुछ बेस्ट कम पैसों में शुरू होने वाले बिज़नेस के बारे में बताया हैं।

स्मॉल बिज़नेस आइडियालागतमहीने की कमाई
किराना स्टोर का बिज़नेस20,000 से 1 लाख रूपये20,000 रूपये
चाय का बिज़नेस10,000 से 40,000 रूपये25,000 रूपये
सिलाई का काम15,000 से 60,000 रूपये15,000 रूपये
ज्यूस कॉर्नर का बिज़नेस10,000 से 40,000 रूपये10,000 रूपये
योगा ट्रेनिंग क्लासेस10,000 से 30,000 रूपये16,000 रूपये
सब्जी का बिज़नेस10,000 से 20,000 रूपये12,000 रूपये
ब्यूटी पार्लर का बिज़नेस10,000 से 1 लाख रूपये20,000 रूपये
हैयर सैलून का बिज़नेस20,000 से 1 लाख रूपये15,000 रूपये
कैटरिंग का बिज़नेस20,000 से 1 लाख रूपये30,000 रूपये
हैंडक्राफ्ट सेलिंग का बिज़नेस10,000 से 30,000 रूपये25,000 रूपये
कोचिंग क्लासेस10,000 से 50,000 रूपये40,000 रूपये
कंसल्टेंसी का बिज़नेस10,000 से 20,000 रूपये20,000 रूपये
स्टेशनरी शॉप का बिज़नेस10,000 से 80,000 रूपये20,000 रूपये
ई-मित्र शॉप20,000 से 70,000 रूपये15,000 रूपये
आटा चक्की का बिज़नेस20,000 से 80,000 रूपये15,000 रूपये

कम बजट में अच्छा बिजनेस कौन सा है

Low Budget में शुरू करने के लिए कुछ बेस्ट स्मॉल बिजनेस आइडियाज निम्नलिखित हैं-

1. चाय का बिज़नेस

क्या आप कम बजट में एक अच्छा बिज़नेस शुरू करना चाहते है, अगर हां तो आप चाय का बिज़नेस शुरू कर सकते है। यह एक ऐसा बिज़नेस सिजे केवल 10,000 रूपये में शुरू कर सकते है, और महीने में 10 से 30 हजार रूपये आराम से कमा सकते है। आप “MBA चाय वाला” या “चाय सुट्टा बार” के बारे में ज़रूर सुना होगा, जिन्होने एक छोटी सी शुरूआत की थी, और आज करोड़ो रूपये कमा रहे है।

चाय का बिज़नेस कैसे शुरू करें

चाय का बिज़नेस बहुत आसानी से शुरू कर सकते है, जिसके लिए आपको एक बहुत अच्छी लोकेशन ढुंढनी होगी। अगर आपको एक अच्छी लोकेशन मिल जाती है, तो उसके बाद आप अपना चाय स्टॉल खोल सकते है। अगर आपके पास चाय स्टॉल खोलने के पैसे नही है, तो चाय का ठेला भी खोल सकते है।

Low budget business ideas

चाय के बिज़नेस के लिए एक स्टॉव और कुछ चाय बनाने के सामान की ज़रूरत पड़ेगी। आप चाय के साथ बिस्कुट, ब्रेड जैसी अन्य चीज़े भी दे सकते है। इस तरह आप बहुत कम बजट में एक चाय का बिज़नेस शुरू करके मस्त कमाई कर सकते है।

2. किराना स्टोर

किराना स्टोर एक बहुत ही शानदार बिज़नेस आइडिया है, जिसे आप बहुत कम बजट में शुरू कर सकते है। यह 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडिया है, जो आपको हर समय बहुत अच्छे पैसे कमाकर देगा। किराना स्टोर की डिमांड गल्ली – मौहल्ले में सभी जगह होती है, क्योंकि किराना स्टोर पर दैनिक जरूरत का सामान मिलता है।

किराना स्टोर का बिज़नेस कैसे शुरू करें

किराना स्टोर खोलने के लिए आपके पास 50,000 से 1 लाख रूपये होने चाहिए। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको मार्केट या किसी मौहल्ले में एक अच्छी जगह ढुंढनी होगी, जहां किराना स्टोर की डिमांड काफी ज्यादा है। आपको दुकान के लिए कुछ फर्नीचर की भी ज़रूरत पड़ेगी। इसके बाद आप ग्रोसरी का सामान खरीदना होगा। इस तरह आप किराना स्टोर का बिज़नेस शुरू कर सकते है, और इसकी मार्केटिंग करके अच्छी कमाई कर सकते है।

3. योगा ट्रेनर क्लासेस

बढ़ते प्रदुषण और दोड़ भाग की जिंदगी में स्वास्थ्य पर काफी ज्यादा बुरा प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में आजकल काफी सारे लोग योगा क्लासेस को ज्वॉइन कर रहे हैं। अगर आप योगा करने में एक्सपर्ट है, तो आप योगा सेंटर खोल सकते है, जिसमें आप लोगों को योगा की ट्रेनिंग देकर पैसे कमा सकते है। यह पैसे कमाने का बहुत आसान तरीका है, जिसके लिए बजट भी काफी कम लगता है।

योगा ट्रेनर क्लासेस कैसे शुरू करें

योगा ट्रेनिंग सेंटर खोलने के लिए आपको एक ऐसी जगह चुननी होगी, जहां पर ताजी हवा और शांत वातावरण हो। आप चाहें तो आप सुबह जल्दी अपनी छत पर ही योगा ट्रेनिंग दे सकते है। आप अपने आस-पास के किसी पार्क में भी लोगों को योगा सीखा सकते है। लेकिन ध्यान दे कि आपके पास किसी योगा कोर्स का सर्टिफिकेट होना चाहिए। अगर आपके पास सर्टिफिकेट है, और आप एक एक्सपर्ट व्यक्ति है, तो आप योगा ट्रेनिंग सेंटर से बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।

4. ब्रेकफ़ास्ट शॉप

आजकल हर कोई अपने काम और पढ़ाई के लिए जल्दी में रहता है, और ऐसे में काफी सारे लोग बाहर ही ब्रेकफास्ट करते है। यह एक ऐस बिज़नेस है, जो कभी बंद नही होगा, क्योंकि इसकी डिमांड हमेशा बहुत ज्यादा होती है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए बजट भी काफी कम लगता है।

ब्रेकफ़ास्ट पॉइंट कैसे लगाएं

ब्रेकफास्ट प्वॉइंट खोलने के लिए आपको एक भीड़-भाड़ वाली जगह ढुंढनी होगी। इसके बाद आपको एक बिज़नेस प्लान के तहत आगे बढ़ना होगा। आपको अपने ब्रेकफास्ट प्वॉइंट का इंटिरियर डिजाइन अच्छा बनाना होगा। अगर आपके पास 50,000 से 1 लाख रूपये हैं, तो एक अच्छा ब्रेकफास्ट प्वॉइंट खोल सकते है। आपको एक अच्छा ब्रेकफास्ट मेनू बनाना होगा, और साथ ही एक अच्छा स्टाफ रखना होगा। इस तरह आप एक ब्रेकफास्ट प्वॉइंट बना सकते है।

5. सिलाई का काम

कम पैसों में शुरू करने के लिए सिलाई का बिज़नेस एक अच्छा आइडिया है। अगर आपके पास 20-30 हजार रूपये है, तो आप आराम से सिलाई का काम शुरू कर सकते हैं। आजकल सिलाई वाले कपड़ो की काफी ज्यादा डिमांड चल रही है। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन सिलाई का काम सीखने के बाद अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है।

सिलाई का काम कैसे शुरू करें

सिलाइ का काम शुरू करना बहुत आसान है, जिसके लिए आपको एक सिलाई मशीन की ज़रूरत पड़ेगी। लेकिन अगर आप एक अच्छा बिज़नेस शुरू करना चाहते है, तो आप एक लाख रूपये में कुछ सिलाई की मशीने खरीद सकते है। और फिर कुछ सिलाई करने वाले लोगों को हायर कर सकते है। इस तरह आप कम बजट में सिलाई का बिज़नेस शुरू कर सकते है, और महीने में 30 से 60 हजार रूपये आराम से कमा सकते है।

6. ज्यूस कॉर्नर

स्मॉल बिज़नेस आइडियाज के लिए जूस प्वॉइंट अच्छा ऑप्शन है। जूस की डिमांड हर सीजन में होती है, क्योंकि हर सीजन में अलग-अलग तरह के फल आते रहते है। यह एक ऐसा बिज़नेस है, जिसमें का काफी कम बजट में और आसानी से शुरू कर सकते है। आप सीजनल फलों का ताजा जूस बनाकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।

ज्यूस कॉर्नर का बिज़नेस कैसे शुरू करें

ज्यूस कॉर्नर खोलने के लिए आपको एक अच्छी जगह ढुंढनी होगी, जैसे- अस्पताल, पार्क, जिम, कोचिंग सेंटर, स्कूल इत्यादि। आप इन जगहों के पास अपना ज्यूस प्वॉइंट खोल सकते है। अगर आपके पास 1 लाख रूपये का बजट है, तो आप अपनी दुकान को एक अच्छा इंटिरियर डिजाइन दे सकते है। क्योंकि इससे ग्राहक आपके दुकान की ओर जल्दी आकर्षित होते हैं। आप अच्छी मार्केटिंग करके ज्यूस कॉर्नर से बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।

7. कुकिंग क्लासेज

आजकल काफी सारे लोग अच्छा और स्वादिष्ट खाना बनाने के लिए कुकिंग क्लासेस लेते है। अत: अगर आप खाना बनाने में एक्सपर्ट है, तो आप कुकिंग क्लासेस शुरू कर सकते है। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरह से कुकिंग क्लासेस शुरू कर सकते है। यह कम बजट में पैसे कमाने का एक बहुत अच्छी तरीका है।

कुकिंग क्लासेज कैसे शुरू करें

आप कुकिंग क्लासेस ऑनलाइन या ऑफलाइन शुरू कर सकते है। अगर आप ऑनलाइन कुकिंग क्लासेस शुरू करते है, तो आपको रिकॉर्डिंग के लिए कुछ सामान की ज़रूरत होगी। और बहुत कम बजट में आप ऑनलाइन कुकिंग क्लासेस शुरू कर सकते है। आप यूट्यूब की मदद से फ्री में लोगों को कुकिंग सीखा सकते है, और गूगल से पैसे कमा सकते है। इसके अलावा आप ऑफलाइन भी कुकिंग क्लासेस शुरू कर सकते है, जिसके लिए आपको एक जगह जगह चुननी होगी।

8. डांस सेंटर

डांस करना हर किसी का शौक होता है, लेकिन आप अपने शौक को अपने करियर में बदल सकते है। अगर आप डांस करने में काफी अच्छे है, तो आप लोगों को डांस करना सीखा सकते है। आप एक डांस सेंटर खोलकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते है, और इसके लिए पैसों की ज़रूरत भी कम होती है।

डांस सेंटर कैसे खोलें

एक डांस सेंटर खोलने के लिए आपको एक बड़ी जगह ढुंढनी होगी, जहां आप काफी सारे लोगों को एक साथ डांस स्टेप्स सीखा सकते है। आप चाहे तो आप अपने घर के हॉल या छत पर भी डांस क्लासेस शुरू कर सकते है। डांस सेंटर शुरू करने के लिए आपको साउंड सिस्टम की ज़रूरत पडे़गी। यह काफी अच्छा बिज़नेस है क्योंकि आजकल बहुत सारे लोग खुद को फिट रखने के लिए भी डांस सेंटर को ज्वॉइन करते है।

9. फोटोग्राफी का बिज़नेस

अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है, तो आप फोटोग्राफी का बिज़नेस शुरू करके बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। एक फोटोग्राफी का बिज़नेस आप 30,000 से 1 लाख रूपये के बजट में आसानी से शुरू कर सकते है। आप शादी-ब्याह और पार्टियों में फोटो शूट का काम कर सकते है, और हजारों लाखों रूपये कमा सकते है।

फोटोग्राफी का बिज़नेस कैसे शुरू करें

एक फोटोग्राफी के बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको एक ऑफिस खोलनी होगी। इसके अलावा आपको एक कैमरा और एक लैपटॉप की ज़रूरत पड़ेगी। इस तरह आप एक फोटोग्राफी का एक स्मॉल बिज़नेस शुरू कर सकते है।

कम बजट में अच्छा बिजनेस

आजकल शादियों में प्री वेडिंग फोटोशूट, पोस्ट वेटिंग के फोटोशूट, शादी में तमाम रश्मों के फोटो, और पार्टियों में फोटो शूट की काफी ज्यादा डिमांड बढ़ रही है, तो ऐसे यह एक शानदार बिज़नेस आइडिया है, जिससे आप लाखों रूपये भी कमा सकते है।

10. आइस्क्रीम पार्लर का बिज़नेस

आइसक्रीम एक ऐसी चीज है, जिसे बच्चे-बूढ़े भी लोग काफी ज्यादा पसंद करते है। गर्मीयों के मौस में आस्क्रीम की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, और ऐसे यह कमाई के लिए एक शानदार बिज़नेस आइडिया है। आप एक आइसक्रीम पार्लर खोलकर महीने के 20 से 80 हजार रूपये आराम से कमा सकते है, और इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए बजट भी काफी कम होता है।

आइस्क्रीम पार्लर कैसे शुरू करें

आइस्क्रीम पार्लर खोलने के लिए आपको एक सही जगह ढुंढनी होगी, जहां पर बहुत सारे लोग आते-जाते हो। एक अच्छी जगह ढूंढने के बाद आपको अपने आइस्क्रीम पार्लर को सेटअप करना होगा। इसके आप आप अनेक तरह अलग-अलग वेराइटी में आइस्क्रीम बेच सकते है। आप किसी ब्रांड की फ्रेंचाइजी लेकर भी बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।

11. फूड सेलिंग का बिज़नेस

कम पैसों में एक अच्छा बिज़नेस शुरू करने के लिए सब्जी का बिज़नेस भी एक काफी अच्छा आइडिया है। आप फूड सर्टिफिकेट लेने के बाद यह काम आसानी से शुरू कर सकते है। वैसे छोटे स्तर पर फूड सेलिंग का काम करने वाले लोगों को सर्टिफिकेट की जरुरत नही पड़ती है। आप सब्जी का ठेला लगाकर भी अच्छी कमाई कर सकते है।

फूड सेलिंग का बिज़नेस

फूड सेलिंग के बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले एक अच्छी जगह ढुंढनी होगी, और फिर अपना फूड सेलिंग का बिज़नेस शुरू करना होगा। आपको फल व सब्जी के लिए कुछ डीलर से बात करनी होगी, जो आपको अच्छी क्वालिटी में सब्जी दें। इसके बाद आप रोज़ाना ताजा फल व सब्जी बेचकर पैसे कमा सकते है।

12. हैंडक्राफ्ट सेलिंग

आजकल लगभग सभी चीजें मशीनों की मदद से बनायी जाती है। लेकिन फिर भी लोग हाथ से बनाई हुई चीज़ों को पसंद करते है। क्योंकि हाथ से बनायी हुई चीज़ों की कलाकृति कुछ अलग ही होती है। अगर आप किसी भी तरह की हैंडक्राफ्ट चीज़े बना सकते है, तो आप अपना एक बिज़नेस शुरू कर सकते है।

हैंडक्राफ्ट सेलिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करें

अगर आप हैंडक्राफ्ट चीज़े बनाते है, तो आप ऐसी चीज़ों को ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केट में बेच सकते है। आजकल हाथों से बनी चीज़ों की डिमांड काफी ज्यादा है, इसलिए आपको यह बिज़नेस शुरू करना चाहिए। आप हैंडक्राफ्ट चीजें बनाने वाले लोगों से डील कर सकते है, और उनके समान को ऑनलाइन मार्केट में बेचकर अच्छी कमाई कर सकते है। इस बिज़नेस को शुरू करने में ज्यादा लागत नही आती है।

13. कोचिंग क्लासेस

अगर आपको पढ़ाना अच्छा लगात है, और आपको किसी सब्जेक्ट से संबंधित अच्छा ज्ञान है, तो आप कोचिंग क्लास शुरू कर सकते है। आप अपने घर पर या किसी अन्य जगह पर बहुत कम इन्वेस्टमेंट में कोचिंग क्लासेस शुरू कर सकते है, और बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। आजकल काफी सारे बच्चे पढ़ाई के लिए कोचिंग क्लासेस ज्वॉइन करते है, तो यह आपके लिए एक अच्छा बिज़नेस आइडिया है।

कोचिंग क्लासेस कैसे शुरू करें

आप किसी भी अच्छी जगह पर कोचिंग क्लासेस शुरू कर सकते है, जिसके लिए आपको एक बोर्ड और बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर की ज़रूरत होगी। अगर आपके पास 1 से 2 लाख रूपये का बजट है, तो आप एक कोटिंग सेंटर खोल सकते है, जहां आप अलग-अलग सब्जेक्ट्स को पढ़ाने के लिए अनुभवी टिचर्स को हायर कर सकते है। कोचिंग सेंटर कम लागत में शुरू होने वाला एक अच्छा बिज़नेस आइडिया है।

14. ब्यूटी पार्लर

ब्यूटी पार्लर भी एक बहुत अच्छा आइडिया है, जिसे आप बहुत कम बजट में शुरू कर सकते है। आजकल गांव-शहर में हर जगह ब्यूटी पार्लर की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही हैं। आप ब्यूटी पार्लर का काम अपने घर से केवल 10,000 रूपये में शुरू कर सकते है, और महीने में 15,000 से 25,000 रूपये आराम से कमा सकते है।

ब्यूटी पार्लर का बिज़नेस कैसे शुरू करें

आप एक ब्यूटी पार्लर किट खरीदकर ब्यूटी पार्लर का काम शुरू कर सकती है, और अपने घर पर या लोगों के घरों में जाकर ब्यूटी पार्लर की सर्विस दे सकती है। अगर आपके पास 40,000 से 1 लाख रूपये का बजट है, तो आप एक अच्छा ब्यूटी पार्लर शुरू कर सकती है। आप अपने ब्यूटी पार्लर में कुछ अनुभवी लोगों को हायर कर सकती है।

15. कंसल्टेंसी सर्विस का बिज़नेस

आजकल कंसल्टेंसी का व्यवसाय काफी तेजी से बढ़ रहा है। छोटे-बड़े हर शहर में कंसल्टेंसी की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। अगर किसी व्यक्ति को किसी चीज़ के लिए जानकारी चाहिए होती है, तो वह किसी सलाहकार यानी कंसल्टेंट के पास जाता है। अगर आपके पास कानून, हेल्थ, फाइनेंस, एजुकेशन, मार्केटिंग आदि में से किसी भी विशेष क्षैत्र का अच्छा ज्ञान है, तो आप कंसल्टेंसी की सर्विस देकर पैसे कमा सकते है।

कंसल्टेंसी से पैसे कैसे कमाए

कंसल्टेंसी का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपके पास किसी भी विशेष टॉपिक से संबंधित गहरी जानकारी होनी चाहिए, ताकि आप लोगों को सही सलाह दे सकें। अगर आपके पास ऐसी जानकारी है, तो आप किसी अच्छी जगह पर एक कंसल्टेंसी की ऑफिस खोल सकते है। आप अपने घर पर भी कंसल्टेंसी की सर्विस दे सकते है, और पैसे कमा सकते है। कंसल्टेंसी के बिज़नेस को बहुत कम बजट में शुरू कर सकते है।

16. केटरिंग का बिज़नेस

केटरिंग आज के समय में एक बहुत अच्छा बिज़नेस है, जिसे आप कम लागत में आसानी से शुरू कर सकते है। आजकल छोटी-बड़ी किसी भी तरह के कार्यक्रम में खाने की व्यवस्था का काम कैटरिंग वालों को ही दिया जाता है। आप एक कैंटरिंग का बिज़नेस शुरू करके प्रति ऑर्डर पर 50,000 से 2 लाख रूपये या इससे भी ज्यादा कमा सकते है।

केटरिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करें

केटरिंग के बिज़नेस को शुरू करने के लिए एक से दो लाख रूपये की ज़रूरत पड़ेगी। क्योंकि केटरिंग के बिजनेस के लिए आपको कुछ सामान की ज़रूरत पड़ेगी, जैसे बर्तन, प्लेट, कटोरी, स्टॉव आदि। इसके अलावा आपको खाने बनाने और सर्व करने के लिए कुछ स्टाफ भी हायर करना होगा। इस बिज़नेस में आपको वन टाइम इन्वेस्टमेंट करना होगा, और उसके बाद बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।

17. स्टेशनरी शॉप

अगर आप एक स्मॉल बिजनेस आइडिया खोज रहे है, तो स्टेशनरी शॉप एक अच्छा ऑप्शन है। आप किसी अच्छी जगह पर स्टेशनरी शॉप खोलकर मस्त कमाई कर सकते है। आप इस बिज़नेस को काफी कम लागत में आसानी से शुरू कर सकते है।

स्टेशनरी शॉप कैसे खोलें

स्टेशनरी शॉप से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक अच्छी जगह खोजनी होगी, जैसे किसी स्कूल, कॉलेज या कोचिंग के पास। इसके बाद आपको अपनी दुकान में सभी तरह के स्टेशनरी सामान रखने होंगे, जैसे कॉपी-किताब, पेंसिल, पेन चार्ट पेपर आदि। इस तरह आप एक स्टेशनरी शॉप खोल सकते है, और हर महीने 20 से 60 हजार रूपये की कमाई कर सकते है।

18. मोबाइल एक्सेसरीज

कम बजट में बिज़नेस शुरू करना चाहते है, तो मोबाइल एक्सेसरीज सेलिंग एक अच्छा बिज़नेस आइडिया है। आप किसी अच्छी जगह पर मोबाइल एक्सेसरीज की शॉप खोल सकते है, और हर महीने में 20 से 60 हजार रूपये कमा सकते है। एक मोबाइल एक्सेसरिज की शॉप को खोलने के लिए 40,000 से 1 लाख रूपये की ज़रूरत पड़ सकती है।

मोबाइल एक्सेसरी का बिज़नेस कैसे शुरू करें

मोबाइल एक्सेसरीज की शॉप के लिए आपको मार्केट में एक अच्छी जगह ढुंढनी होगी। इसके बाद आपको अपने शॉप में मोबाइल एक्सेसरीज के सामान रखने होंगे, जैसे- ईयरफोन, मोबाइल चार्जर, बैटरी, मैमोरी कार्ड, पेनड्राइव, मोबाइल कवर, ग्लास आदि। इस तरह आप मोबाइल एक्सेसरीज की शॉप 20 से 50 हजार रूपये की लागत में शुरू कर सकते है।

19. कार या बाइक वॉशिंग बिज़नेस

कार या बाइक वॉशिंग का बिज़नेस एक काफी शानदार आइडिया है। आप इस बिज़नेस को 30,000 से 80,000 रूपये में बहुत आसानी से शुरू कर सकते है। आजकल बहुत सारे लोग अपनी गाड़ियों को साफ करने के लिए वॉशिंग सेंटर पर ले जाते हैं। आप गाड़ीयों को साफ करने का काम करके महीने में 40,000 रूपये आराम से कमा सकते है।

Low budget business ideas

गाड़ी वॉशिंग का काम कैसे शुरू करें

एक कार या बाइक वॉशिंग का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको एक बड़ी जगह खोज़नी होगी, जहां पर आप गाड़ियों को आराम से साफ कर सके। गाड़ियों को साफ करने के लिए आपको एक मशीन की ज़रूरत पड़ेगी। इसके अलावा आपको कुछ और सामान की भी ज़रूरत पड़ेगी।

20. ई-मित्र की दुकान

अगर आप कम लागत में एक अच्छा बिज़नेस शुरू करने करना चाहते है तो आप एक ई-मित्र शॉप खोल सकते है। क्योंकि आजकल ई-मित्र शॉप की काफी ज्यादा डिमांड है। बहुत सारे लोगों को गवर्मेंट जॉब और योजनाओं के फॉर्म भरने के लिए ई-मित्र शॉप पर ही जाना पड़ता है। अत: अगर आप ई-मित्र शॉप खोलते है, तो आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।

ई-मित्र की दुकान कैसे खोलें

एक ई-मित्र शॉप को खोलने के लिए आपको एक अच्छी जगह खोजनी होगी, और फिर एक कंप्यूटर सिस्टम खरीदना पड़ेगा। इसके बाद आपको एक ई-मित्रा आईडी बनानी होगी। अब आप किसी भी तरह के गवर्मेंट योजना और जॉब के लिए फॉर्म भर सकते है, और पैसे कमा सकते है। आप एक ई-मित्र शॉप 60,000 से 1 लाख रूपये के बजट में शुरू कर सकते है।

21. फ्रीलांसिंग का बिज़नेस

आप एक फ्रीलांसर बनाकर बहुत सारे पैसे कमा सकते है, और मजें कि बात यह है कि आपको फ्रिलांसिंग के लिए बिल्कुल भी पैसे इन्वेस्ट करने की ज़रूरत नही पड़ती है। अगर आपके पास कोई भी स्किल है, तो आप फ्रिलासिंग का काम शुरू कर सकते है। आप Fiverr, PeoperPerHour, Upwork जैसी वेबसाइट पर फ्रीलांसिंग का काम कर सकते है।

फ्रीलांसिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करें

आपको सबसे पहले कोई भी एक स्किल सिखनी होगी, और फिर उसके बाद आप किसी भी फ्रिलासिंग वेबसाइट से काम प्राप्त कर सकते है। आप फ्रिलांसिंग का बिज़नेस भी शुरू कर सकते है। मतलब आप कुछ फ्रिलांसर्स को हायर कर सकते है, और फिर Fiverr जैसी वेबसाइट से प्रोजेक्ट प्राप्त करके मस्त पैसे कमा सकते है।

22. अचार-पापड़ का बिज़नेस

अचार-पापड़ का बिज़नेस एक बहुत ही शानदार बिज़नेस है, जिसे आप बहुत ही कम लागत में अपने घर से शुरू कर सकते है। अगर आपको आचार या पापड़ बनाना आता है, तो आप अपने ब्रांड के नाम शहरों में आचार-पापड़ बेचकर अच्छा बिज़नेस शुरू कर सकते है।

आचार-पापड़ का बिज़नेस कैसे शुरू करें

आचार-पापड़ के बिज़नेस शुरू करना कोई ज्यादा मुश्किल काम नही है। अगर आप अपने आचार-पापड़ की क्वालिटी को अच्छा बनाकर रखेंगे, तो आप बहुत जल्द मार्केट में अपना एक बड़ा बिज़नेस बना सकते है। गांव और शहरों में सभी जगह पापड़ व आचार की काफी ज्यादा डिमांड है। आप यह बिज़नेस 20 से 30 हजार रूपये में बड़े आराम से शुरू कर सकते है।

23. ड्रॉप शिपिंग का बिज़नेस

ड्रॉप शिपिंग एक ऑनलाइन पैसे का तरीका है, जिसमें आपको कुछ भी इन्वेस्ट करने की ज़रूरत नही है। आपको केवल कुछ लोकल सप्लायर से एक डील करनी है कि आप उनके प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल करेंगे, और ऑर्डर मिलने पर उसका कुछ प्रतिशित कमीशन आपको मिलेगा। यह एक बहुत अच्छा बिना निवेश के पैसे कमाने का तरीका है।

ड्रॉप शिपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करें

ड्रॉप शिपिंग के बिज़नेस के लिए आपको किसी भी स्पलायर के साथ एक डील करनी होगी। उसके बाद उनके प्रोडक्ट अपने सोशल मीडिया की मदद से ऑनलाइन प्रमोट करना होगा। अगर आपको कोई भी ऑर्डर मिलता है, तो वह ऑर्डर सप्लायर को देना है। इसके बाद स्पलायर उस प्रोडक्ट को पैक करके कस्टमर तक पहुंच देगा। और प्रोडक्ट कस्टमर तक पहुंचने के बाद आप सप्लायर से अपना कमीशन ले सकते है। इस तरह आप ड्रॉप शिपिंग का बिज़नेस शुरू कर सकते है।

24. पैकेजिंग का बिज़नेस

कम पैसे बिजनेस शुरू करना चाहते है, तो पैकेजिंग एक अच्छा बिजनेस आइडिया है। आप अपने आस-पास की लोकल कंपनी से बात कर सकते है, तो उनके प्रोडक्ट को पैक करने का काम कर सकते है। आप पैकेजिंग का बिज़नेस शुरू करके महीने में 10 से 40 हजार रूपये आराम से कमा सकते है।

पैकेजिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करें

पैकेजिंग का बिज़नेस आप अपने घर पर भी शुरू कर सकते है, अगर आपके घर में पर्याप्त जगह है। इसके अलावा आप एक बड़ी जगह भी चुन सकते है, जहां आप कुछ लोगों के साथ मिलकर आराम से पैकेजिंग का काम कर सकते है। पैकेजिंग के काम के लिए आपको कुछ मशीन और सामान की भी ज़रूरत पड़ेगी। इस तरह आप एक पैकेजिंग का बिज़नेस शुरू कर सकते है, जिसमें बहुत कम लागत लगती है।

25. आटा चक्की का बिज़नेस

आप अपने मौहल्ले में या फिर मार्केट में आटा चक्की का बिज़नेस शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को कम लागत में बहुत आसानी से शुरू कर सकते है, बस आपको एक आटा चक्की खरीदनी होगी। आप आटा चक्की बिज़नेस में अनेक तरह के मसालों की पिसाई भी कर सकते है। इसके अलावा आप अनेक तरह के मसाले बनाकर और मल्टी ग्रेन आटा बनाकर, और उन्हे पैक करके मार्केट में बेच सकते है।

आटा चक्की का बिज़नेस कैसे शुरू करें

आटा चक्की का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको एक आटा चक्की की मशीन करनी होगी, और लाइट कनेक्शन करवाना होगा। इस बिज़नेस के लिए आपको एक अच्छी जगह भी चुननी होगी, जहां लोग आसानी आ सकें। आप अपनी सहायता के लिए कुछ लोगों को काम पर भी रख सकते है। इस तरह आप 50,000 रूपये में आटा चक्की का बिज़नेस शुरू कर सकते है, और हर महीने में 20,000 रूपये की कमाई कर सकते है।

26. बेकरी का बिज़नेस

कम बजट में अच्छा बिजनेस कौन सा है, इसके लिए बेकरी एक अच्छा बिज़नेस आइडिया है। आप आसानी से कम लागत में एक बेकरी का बिज़नेस शुरू कर सकते है। आजकल बेकरी प्रोडक्ट जैसे केक, पेस्ट्री, बिस्कुट, ब्रेड, और बैक्ड आइटम की काफी ज्यादा डिमांड है, इसलिए यह एक फायदेमंद बिज़नेस आइडिया है।

बेकरी का बिज़नेस कैसे शुरू करें

बेकरी के बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको एक अच्छी जगह चुननी होगी, जहां आपकी बेकरी का प्रमोशन अच्छे से हो सके। इस बिज़नेस के लिए आपको कच्चे माल और ओवन जैसे चीज़ों की आवश्यकता पड़ेगी। आपको कुछ अनुभवी लोगों की भी ज़रूरत पडे़गी, जो बेकरी प्रोडक्ट बनाने में एक्सपर्ट हो। इस तरह आप एक बेकरी का बिज़नेस शुरू कर सकते है, और महीने में 30 से 60 हजार रूपये आराम से कमा सकते है।

FAQs – Low Budget Business

Q1. 50000 में कौन सा बिजनेस करें?

उत्तर: 50 हजार रूपये में बिजनेस शुरू करने के लिए काफी सारे तरीके हैं, जैसे- फूड ट्रक का बिज़नेस, बेकरी का व्यापार, सिलाई का बिज़नेस, आटा चक्की का बिज़नेस,  आइस्क्रीम पार्लर का बिज़नेस, चाय कैफे, फोटोग्राफी का बिज़नेस आदि।

Q2. दुनिया का सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

उत्तर: दुनिया में सभी बिज़नेस एक तरह के ही होते हैं,  मतलब कोई भी बिज़नेस अच्छा या बुरा नही होता। अगर आप अच्छी मेहनत करते है, तो आप किसी भी बिज़नेस को लाखों – करोड़ो रूपये के टर्नओवर तक पहुंचा सकते है। चलिए मैं आपको कुछ सबसे अच्छे बिज़नेस आइडियाज के बारे में बता देता हूँ, जैसे- एजुकेशनल बिज़नेस, डिजिटल मार्केटिंग, मेडिकल बिज़नेस, फ्रीलांसिंग आदि।

Q3. गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

उत्तर: गांव में शुरू करने के लिए काफी सारे मजेदार बिज़नेस आइडियाज हैं, जैसे- डेयर फार्मिंग, आटा चक्की,  पोल्ट्री फार्मिंग, ऑर्गेनिक फार्मिंग, दवाई की दुकान, आचार का बिज़नेस, चाय की दुकान, छोटा सिनेमा आदि।

ये भी जरुर पढें:

Conclusion – Low Budget Business Ideas

आज के समय में बिज़नेस शुरू करना एक बहुत अच्छा फैसला है, क्योंकि जॉब से हम अपने सपनों को पूरा नही कर सकते है। हालांकि बिज़नेस को शुरू करने के लिए बहुत सारे लोगों को बजट की समस्या होती है। इसलिए हमने यह आर्टिकल लिखा है, ताकि आप कम बजट में भी अपना एक बिज़नेस शुरू कर सकते है।

ध्यान दे कि आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन भी ले सकते है, जो कि एक बिज़नेस लोन है। यह बिज़नेस लोन आपके बिज़नेस को शुरू करने में काफी मदद कर सकता है।

इस आर्टिकल में, मैने बताया कि कम बजट में अच्छा बिजनेस कौन सा है? मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल से एक अच्छा बिज़नेस आइडिया ज़रूर मिला होगा, जो आपके बजट के अनुकूल हो। कृपया इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करे जो स्मॉल बिज़नेस आइडियाज के बारे में सर्च कर रहे हैं।

Work From Home1 month ago

Top 10 Companies Offering Data Entry Jobs in India

Work From Home2 months ago

TOP 10 HIGHEST Paying Work From Home Jobs in India | Best jobs of THE FUTURE 2024

Work From Home3 months ago

Best Work From Home Jobs for Beginners: Earn at Least Rs 20,000 Monthly

Part time job kaise search kare
Part Time Job4 months ago

पार्ट टाइम जॉब कैसे सर्च करें? जानिए Part Time Job करने का आसान तरीका

Part Time Job4 months ago

महिलाओं को घर बैठे काम कैसे मिलेगा, जानिए 25+ Work From Home Jobs for Women

Evergreen Business Ideas
Business4 months ago

Evergreen Business Ideas: 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है? इन बिजनेस को शुरू करके लाखों कमाए

Work From Home For Housewife
Work From Home4 months ago

Work From Home For Housewife: हाउसवाइफ के लिए घर बैठे पैसे कैसे कमाए

Best Course For Work From Home Jobs
Work From Home4 months ago

Best Course For Work From Home Jobs: वर्क फ्रॉम होम जॉब्स के लिए कौन सा कॉर्स बेस्ट है

work from home
Work From Home4 months ago

वर्क फ्रॉम होम कैसे होता है – जानिए Work From Home से घर बैठे लाखों रुपये कमाने का तरीका

Real Estate Business Kaise Start Kare
Business4 months ago

Real Estate Business Kaise Start Kare: लागत, मुनाफ़ा, लाइसेंस, नियम व शर्तें